6 साल बाद डायरेक्शन में लौटे सतीश कौशिक, बताया कारण

मुंबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मनिर्माता सतीश कौशिक ने 6 साल बाद निर्देशन में लौटने को लेकर खुलासा किया है।

कौशिक ने पंकज त्रिपाठी-स्टारर आगामी फिल्म कागज को निर्देशित किया है, जो जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है।

सतीश कौशिक ने इससे पहले साल 2014 में फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स को निर्देशित किया था।

उन्होंने कहा, मैंने कई साल पहले लाल बिहारी मृतक के बारे में न्यूज आर्टिकल पढ़ा था, जिसके बाद उनकी जर्नी ने मेरे दिल को छू लिया था। जब मैंने उसके बारे में और शोध किया, तो मुझे लगा कि उसकी कहानी सबको बताने लायक है और मैं खुद ऐसा करना चाहता था। इसलिए मैंने छह साल के अंतराल के बाद इस परियोजना पक काम करने का फैसला किया

सलमान खान द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म कागज की कहानी आजमगढ़ के भारत लाल उर्फ लाल बिहारी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने खुद के जीवित होने का प्रमाण देने के लिए 18 वर्षो तक कानूनी लड़ाई लड़ी।

फिल्म 7 जनवरी को डिजिटल रूप से और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version