मुंबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता-राजनेता लव सिन्हा बिहार चुनाव में राजनीति में अपने हालिया असफल प्रयास के बाद बॉलीवुड वापसी करना चाह रहे हैं। लव का कहना है कि वह पर्दे पर एक सुपरविलेन का किरदार निभाना चाहते हैं।
लव ने राज कंवर की 2010 की रिलीज फिल्म सदियां के साथ बॉलीवुड में हीरो के रूप में अपनी शुरूआत की, जो रेखा, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर की मौजूदगी के बावजूद फ्लॉप हो गई।
लव ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि वह फिल्म क्रिस 4 में बतौर विलेन की भूमिका निभाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : Giorgia Andriani giving the complete Desi Kudi vibes, as she gets papped at the airport
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने इसे पहले भी लिखा है, लेकिन मेरी ड्रीम भूमिका सुपरविलेन या एंटी हीरो की भूमिका निभाने की है। मैं इसे क्रिश 4 में निगेटिव लीड निभाना पसंद करूंगा या विश्वनाथ की रीमेक में भूमिका निभाना पसंद करूंगा। मेरा 2021 लक्ष्य।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम