पायल ने सोमवार को ट्वीट किया, 4 महीने हो गए हैं। मेरे द्वारा सबूत उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्या मुझे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?
अभिनेत्री ने एक अलग ट्वीट में लिखा, इतना समय गुजर गया और मुंबई पुलिस ने अपना काम नहीं किया है। यह एक निवेदन है। यह महिलाओं की बात है और हमें इस बात को लेकर जागरुक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं।
बता दें कि इस साल सितंबर में पायल घोष ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने 2013 में उनका यौन उत्पीड़न किया था। जबकि मुंबई पुलिस को दिए गए अपने बयान में कश्यप ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा था कि वह शूटिंग के लिए श्रीलंका में थे। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया था।
–आईएएनएस
एसडीजे-एसकेपी