मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। विक्रम भट्ट की वेब सीरीज माया की फ्रें चाइजी के चौथे सीजन की बुधवार से शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसका निर्देशन विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट करने जा रही हैं। इस सीजन में रोहित रॉय, पवन चोपड़ा और ऐंद्रिता रे मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं।
कृष्णा ने कहा, निर्देशन ऐसी चीज है जो मैं हमेशा से करना चाहती थी। हम माया 4 को लाने के लिए तैयार हैं। मैं रोहित, ऐंद्रिता और पवन जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
एडल्ट वेब सीरीज माया फ्रेंचाइजी का चौथी सीजन एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में है, जिसमें एक व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए शादी को भी खत्म करने पर उतारू हो जाता है।
यह सीरीज विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है और उनके बैनर लोनेरेंगर प्रोडक्शंस तले बनाई जा रही है। यह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।
–आईएएनएस
एसडीजे/एसजीके