मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। अंकिता लोखंडे ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 लाख फॉलोअर्स पूरे होने पर अपने फैंस को धन्यवाद दिया। वहीं उनकी पोस्ट पर कुछ ट्रोलर्स ने इसका सारा श्रेय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दिया।
अभिनेत्री ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 2021 मैं आपका खुले दिल से स्वागत करती हूं। सभी को नया साल मुबारक हो। 30 लाख फॉलोअर्स पूरे होने के लिए सभी का धन्यवाद। हैशटैग न्यू ईयर 2021। हैशटैग 3 मिलियन।
अभिनेत्री के फैंस ने कमेंट बॉक्स में बधाई भरा संदेश दिया, वहीं कुछ ट्रोलर्स के समूह ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल किया कि उनका प्रचार उनके पूर्व प्रेमी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चलते हुआ है, जिनका पिछले साल जून में निधन हो गया।
–आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए