अभिनेता ने कहा, खुदा हाफिज एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची जीवन पर आधारित, जो अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस फिल्म से मिले प्यार से मैं बहुत खुश हूं। फिल्म का प्रीमियर अब टेलीविजन पर होगा, दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रहा हूं।
फिल्म खुदा हाफिज भारत के एक युवा की कहानी है, जिसकी शादी हाल ही में हुई है, जो बेहतर करियर के अवसरों की तलाश में विदेश जाने का फैसला करता है। लेकिन विदेश में उसकी पत्नी नरगिस रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है। और फिर समीर एक असहाय आम आदमी की तरह अपनी पत्नी को उसके साथ सुरक्षित वापस लाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है।
फिल्म खुदा हाफिज स्टार गोल्ड पर 27 दिसंबर को प्रसारित होगी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम