शेयर तस्वीर में वह बिल्कुल अलग दिखाई दे रहे हैं, उनकी एक आंख अलग की चमकती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उनकी बियर्ड और गले का चैन विलेन का लुक दे रहा है।
अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, उसका बस एक लुक ही काफी है। बच्चन पांडे रिलीज हो रही है 26 जनवरी 2022 को।
अभिनेत्री कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ अक्षय ने बुधवार को जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग शुरू की। मार्च तक शूट जारी रहेगा। टीम को गडीसर झील और जयसालकोट जैसी जगहों पर शूटिंग करने की उम्मीद है।
फरहाद सामजी के निर्देशन में, अक्षय ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, जो एक अभिनेता बनने की इच्छा रखता है, जबकि कृति एक पत्रकार की भूमिका निभाती है, जो निर्देशक बनने की इच्छा रखती हैं। फिल्म में अरशद वारसी भी नायक के दोस्त के रूप में दिखाई देंगे।
–आईएएनएस
एवाईवी-जेएनएस