हैदराबाद, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। साउथ फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी का कहना है कि वह देखना चाहती हैं कि क्या होगा जब वह हार नहीं मानेंगी और 2021 के लिए तैयार हैं।
उन्होंने इंस्चाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काले रंग की क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, मैं देखना चाहती हूं कि अगर मैं हार नहीं मानती। 2021 के लिए तैयार।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को 674 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
सामंथा की शादी नागार्जुन के बेटे और तेलुगू अभिनेता नागा चैतन्य से हुई है। वह मनोज बाजपेयी अभिनीत द फैमिली मैन के सीजन दो में दिखाई देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आगामी सीजन में शरद केलकर के साथ-साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महेक ठाकुर भी होंगे।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम