मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने बुधवार को उनके निर्देशन में बनी डॉन-2 की नौवीं वर्षगांठ मनाई। फ्रैंचाइजी के प्रशंसक भी इस खुशी में शामिल हुए और डॉन-3 की मांग की।
एक्शन-थ्रिलर में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, ओम पुरी और लारा दत्ता ने अभिनय किया था।
फरहान ने डॉन-2 के दृश्यों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और इंस्टाग्राम पर लिखा, 9 साल और गिनती, पीछा अभी भी जारी है।
उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के बारे में एक पोस्ट भी साझा किया और जल्द ही लोगों ने फरहान से डॉन-3 की मांग कर डाली
एक फैन ने लिखा, प्लीज प्लीज प्लीज घोषण करें डॉन-3 की।
एक और ने ट्वीट किया, वी वांट डॉन-3
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम