आने वाले नए साल में श्रीकांत तिवारी (मनोज वाजपेयी) और शारिब हाशमी (जेके तलपड़े) एक घातक मिशन को अंजाम देने के काम में शामिल होंगे। सीरीज में एक उच्च जिम्मेदारी वाली नौकरी का दबाव और अपने देश को सुरक्षित रखने के साथ-साथ श्रीकांत तिवारी एक पिता और एक पति के रूप में अपनी भूमिका के बीच जूझते हुए दिखाई देंगे।
द फैमिली मैन को सीजन 1 को दुनियाभर में सराहा जा चुका है। राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित द फैमिली मैन अब अपने अगले सीजन के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर अपनी वापसी करने जा रहा है। इसमें प्रियमणि और शरद केलकर के साथ मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे। इसके माध्यम से दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंता अक्किनेनी भी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है।
–आईएएनएस
एएसएन-जेएनएस