मुंबई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म साथिया को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय का कहना है कि फिल्म आज भी प्रासंगिक है और उनके दिल के करीब है।
साथिया में विवेक के साथ अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म आदित्य और सुहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता की प्रेम कहानी का विरोध करते हैं। हालांकि, उनके रोमांस में दरारें आने लगती हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, साथिया हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रही है। यह एक सदाबहार फिल्म है। लगभग दो दशक बाद भी यह फिल्म रिलेवेंट लगती है। आज भी ये सीधे दिल से जुड़ती है। फिल्म के संगीत भी ऐसा है, जिसे आप सुनकर हर बार मुस्कुरा दें।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम