नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बॉस-14 से बेघर होने के बाद राहुल महाजन का दावा है कि वह घर में हुई घटना से परेशान नहीं हैं। अभिनेत्री राखी सावंत एक टास्क के हिस्से के रूप में उनके कपड़े उतार दिए थे, जिससे काफी विवाद हो गया था।
महाजन ने आईएएनएस को बताया, मैं ठीक हूं। मैं परेशान नहीं हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं बेघर हो गया। मैं अपनी पत्नी और प्रियजनों के पास वापस लौट आया हूं, इसलिए मैं इस तरह से खुश हूं।
राहुल ने कहा, अगर हम दूसरे सीजन के बारे में बात करते हैं, तो मैं अलग था और अकेला था। उस समय मेरी शादी नहीं हुई थी। मैं 33 साल का था। मैं और चीजें कर सकता था, अधिक इंजॉय कर सकता था। कई चीजें हैं जो मैं अब नहीं कर सकता हूं। अभी मेरी उम्र और परिपक्वता और जीवन के साथ चीजें बदली हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम