मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को अपनी अगली रिलीज की घोषणा की। फिल्म 12 ओ क्लॉक 8 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली अजगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल, प्लोरा सैनी और कृष्ण गौतम ने अभिनय किया है। मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म अंदर का भूत टैगलाइन के साथ आती है।
फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने रात, भूत, फूंक और वास्तु शास्त्र जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
आरजीवी ने कहा, मैं हमेशा से मानता था कि हॉरर मनोवैज्ञानिक स्तर पर अधिक काम करता है, क्योंकि लोग अपनी कल्पना शक्ति को उत्तेजित करने से अधिक डर जाते हैं। हॉरर शैली मुझे हमेशा उत्साहित करती है और मैंने इस फिल्म में दर्शकों को डराने के लिए नई तकनीकें आजमाई हैं।
फिल्म सिनेमाघरों में 8 जनवरी, 2021 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके