Dilip Kumar Net Worth, मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) जोकि बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग के नाम से भी जाने जाते है। बॉलीवुड अभिनेता ने 36 रुपए से शुरु किया सफर 600 करोड़ रुपए (Dilip Kumar Net Worth) से भी आगे ले गए। अभिनेता ने बुधवार सुबह हिंदुजा अस्पताल, मुंबई (Hinduja hospital, Mumbai) में अंतिम सांस ली।
बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की पारिवारिक जानकारी
बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) का जन्म मुस्लिम परिवार में 11 दिसंबर 1922 को जन्म हुआ। दिलीप कुमार का नाम युसुफ खान (Yusuf Khan) था।
वे पाकिस्तान के पेशेवार में मुस्लिम परिवार से थे। भारत -पाकिस्तान विभाजन के समय 1930 में वे अपने परिवार के साथ आकर मुंबई में बस गए। अभिनेता के 12 भाई -बहन थे।
अभिनेता बनने से पहले की ये नौकरी
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार ने मुंबई में शुरुआती दिनों में आर्मी क्लब (Army Club) में सैंडविच स्टॉल (Sandwich Stall) पर नौकरी (Job) की।
25 की उम्र में बने स्टार
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार जब मुंबई में आए तो सबसे पहले उन्हे अदाकारा देविका रानी (Devika Rani) से मुलाकात हुई। इसके बाद 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद मुगल -ए-आजम, गंगा जमुना, कोहिनूर, श्याम, क्रांति, सौदागर, शक्ति, मशाल जैसी हिट फिल्में दी। इन फिल्मों के चलते वे महज 25 साल की उम्र में ही स्टार बन गए।
Dilip Kumar Net Worth 36 रुपए से 600 करोड़ का सफर
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार ने अपनी पहली कमाई 36 रुपए से शुरुआत की और अपनी मेहनत और लग्न से करीब 600 करोड़ रुपए से अधिक की संपति खड़ी कर दी। दिलीप साहब फिल्मों का सबसे अधिक मेहनताना लेने वाले कलाकार थे। यह बात सन 1950 के दौर की है। इस समय वे करीब एक लाख रुपए लेने वाले एक मात्र अभिनेता थे।
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
More News : Dilip Kumar Net Worth, Actor Dilip Kumar passes away, dilip kumar property,dilip kumar net worth, dilip kumar , dilip kumar died, saira banu,
Dilip Kumar,Dilip Kumar Dies, Dilip Kumar news, Dilip Kumar family, Dilip Kumar films, Dilip Kumar biography,