Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar : सलमान खान ने कंगना रनौत संग वीकेंड वार में मचाया गदर,वायरल हो गया वीडियो
मुंबई। रियल्टी शो बिग बॉस 17 मे वीकेंड का वार में सलमान खाने ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ मस्ती के मूड सबको मस्त कर दिया। वीकेंड का वार के प्रोमो में अभिनेत्री के साथ सलमान टश्नन में दिखाई दे रहे है। इस शनिवार से इसका आगाज हो गया है।
बिग बॉस 17 मे वीकेंड का वार में टाइगर श्राफ, कृति सेनन भी मेहमान के रुप में हाजिर हुए। बिग बॉस 17 मे वीकेंड वार के दूसरे दिन अभिनेत्री कंगना रनौत शो का हिस्सा बनने वाली है।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
कंगना रनौत के साथ सलमान खान की मस्ती का वीडियो हो रहा वायरल
बिग बॉस 17 मे वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ कंगना रनौत नजर आने वाली है। बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार का प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें कंगना रनौत अभिनेता सलमान खान की मिमिक्री करते हुए बिग बॉस 17 को होस्ट करते हुए दिख रही है।
प्रोमो में कंगना और सलमान एक दूसरे को हग कर रहें है। इसी के साथ ही कंगना का वेलकम हो जाता है।
कंगना ने सलमान खान को कहा,छेड़ोगे तो छोड़ेंगें नही
अभिनेत्री कंगना रनौत से रियल्टी शो बिग बॉस 17 मे दूसरे वीकेंड का वार के प्रोमों में सलमान खान ने एंट्री के साथ ही कंगना से फिल्म तेजस के डायलॉग पर पूछतें है कि क्या था वो..। जवाब में कंगना बोलती है कि, छेड़ोगे तो छोड़ेंगें नही ……।
यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
इसके बाद भाईजान कंगना रनौत से पूछतें है कि अगर आपसे कोई को—स्टार फ्लर्ट करता है तो आपका रियेक्शन क्या होता है। कंगना बोलती है कि ये तो फ्लर्ट करने वाले पर डिपेंड करता है। बस फिर क्या था कंगना हो जाती है शुरु और भाईजान को फ्लर्ट को टास्क दे देती है। कंगना बोलती है कि बहुत सारी लड़कियां आपका चार्म देखना चाहती है और इसके साथ ही सलमान खान भी कर देते है फ्लर्ट शुरु।
Bigg Boss 17 : सलमान खान -कंगना रनौत से फ्लर्ट
रियल्टी शो बिग बॉस 17 मे दूसरे वीकेंड का वार प्रोमों में अभित्रेत्री कंगना रनौत से सलमान खान फ्लर्ट शुरु कर अपना जवाब देतें है कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हो। अगले 10 साल के बाद क्या कर रही हो, ये बोल भाईजान हंसने लगते है। इस पर दोनों डांस करने लग जाते है।
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar : इस सप्ताह ये कंटेस्टेंट्स हुए नोमिनेटेड
मनारा चोपड़ा
नावेद सोले
अभिषेक कुमार
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
Tags : Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar, Salman Khan, Kangana ranaut, Bigg Boss 17,