Actress Monalisa : मुंबई। भोजपुरी सिनेमा जगत (Bhojpuri) का दौर तेज गति से बदलता जा रहा है। इस सिनेमा के अभिनेता -अभिनेत्री (Bhojpuri Cinema) भी अब किसी भी सिनेमा के दिग्गज से कम नही रहे है। भोजपुरी के तमाम् बड़े कलाकार सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते है।
यह भी पढ़ें : Bhojpuri Song : अंतरा सिंह प्रियंका का सुपरहॉट भोजपुरी गाना ‘पाकल आम’, वीडियो हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस स्टार मोनालिसा (Actress Monalisa) का नाम जुबां पर आते ही आप सहम तो जाते ही होंगे। न जाने इस बार कौनसा बम गिराने वाली है (Monalisa) मोनालिसा। इसका इंतजार सभी को रहता है।
इस बार भी मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने नीले रंग की साड़ी पहन कयामत ही ढहा दिया है। साड़ी की ये हॉट तस्वीरे साशल मीडिया (Monalisa hot pictures) पर जमकर वायरल हो रही है। अपने फैस को नायाब तोहफा सा दे दिया है। बिग बॉस (Big Boss) से फेम हुई मोनालिसा (Monalisa) आज किसी पहचान की मोहताज नही है।
यह भी पढ़ें – Bhojpuri Sexy Video : सुपरहॉट भोजपुरी गाना ” फार दिहल सड़िया ’’, गाने ने मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो
नीली साड़ी पहन लगाई बिंदी और पहनी चूड़ियां
भोजपुरी स्टार मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है, कभी स्वीमिंग पूल तो कभी किसी गार्डन में नेचर के बीच की गई फोटो फैस के दिलों में छा जाती है।
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sexy Video : भोजपुरी का सबसे सेक्सी सॉन्ग ” गोरी कर दी हरहर ”
मोनालिसा की हाल ही शूट कराई गई फोटो को उन्होने सोशल मीडिया (Monalisa) पर शेयर किया है। इसमें वे ब्लू कलर की साड़ी पहने बेहद खूबरसूरत लग रही है। इसके साथ हाथों में चूड़िया और माथे पर बिंदी नें मोनालिसा की सुंदरता में चार चांद लगा दिए है। फैंस का इनका ये लुक बेहद हॉट (Monalisa hot Picture) और ग्लेमरस का भाव दिला रहा है।
इसी साड़ी का कलर और चूड़ियो और बिंदी की मैचिंग तो ओर भी कहर ढहा रही है।
यह भी पढ़ें -Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
सोशल मीढिया पर हो रही वायरल
अभिनेत्री मोनालिसा (Actress Monalisa) की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अभी तक दो लाख से अधिक फैंस का प्यार इन्हे इन तस्वीरों पर मिल चुका है। इसके साथ ही फैंस कमेंट कर अपनी भावनांए व्यक्त कर रहें है।
पिछले दिनों ही मोनालिसा (Actress Monalisa) ने नेचर के बीच फोटो शूट कराया था, जोकि बेहद हाट और ग्लेमर से भरा है। ब्लैक मोनोकनी पहने हुए मोनालिसा ने बोल्ड फोटे भी शूट (Monalisa Bold shoot) कराए। इसमें टॉप और शार्ट्स कैरी किया है।
कैप्शन में लिखाए मुझे वक्त में पीछे स्विमिंग पूल के किनारे बैंठी मोनालिसा (Monalisa) अपनी सेक्सी कर्वी पैर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
मोनालिसा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया (Monalisa Hot photo) पर वायरल हो गई हैं। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम (Monalisa Instagram) पेज पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखाए मुझे वक्त में पीछे ले चलो वॉटर बेबी मे मिसिंग।
अभिनेत्री मोनालिसा ने अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के साथ फिल्म ‘‘ब्लैकमेल’’ से डेब्यू किया था।
(Photo Credit: Monalisa Instagram)
Tags : Bhojpuri Sexy Video, Bhojpuri song,