मुंबई। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) ने लंबे अर्से बाद अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि जब वो सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ रिलेशनशिप में थीं तब उन्हें कई बड़े बजट फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन फिल्मों को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उस वक्त अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत से शादी करना चाहती थीं। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खासतौर पर अंकिता लोखंड से सुशांत सिंह राजपूत और उनके रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सवाल किया जाता है। कई बार उन्हें सुशांत के नाम पर ट्रोल (Ankita Lokhande Instagram) भी किया जाता है। कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर वो ट्रोलर्स के मुंहतोड़ जवाब भी दे चुकी हैं।
रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात
अंकिता (Ankita)ने एक बार फिर अपने और सुशांत के रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है क्यों उनका और सुशांत का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस कितनी मुश्किल दौर से गुजरीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं तब उन्हें कई बिग बजट फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने उन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वो उस वक्त अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत(Sushant) से शादी करना चाहती थीं।
शादी के लिए छोड़ी बाजीराव मस्तानी
अंकिता ने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani,) और गोलियों की रासलीला राम लीला भी छोड़ी थी। मुझे याद है संजय सर ने मुझे बुलाया और कहा, कर ले बाजीराव वर्ना याद रख पछताएगी तू। वो मेरी तारीफ कर रहे थे और ये बड़ी बात है। लेकिन मैंने कहा, नहीं सर, मुझे शादी करनी है। मुझे अब भी ये याद है और उनके पास फिर कहने को कुछ नहीं था। अंकिता ने कहा कि वो पर्सनल लाइफ और काम के बीच संतुलन बनाने के महत्व को समझती हैं।
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे याद है फराह मैम ने मुझे हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)ऑफर की। जब सुशांत के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan)सर से भी मिली थी। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो मुझे एक बड़ा डेब्यू करवाएंगे। लेकिन बैक ऑफ द माइंड मेरे दिमाग में मैं सुशांत और शाहरुख सर चल रह थे। मैं दुआ मांग रही थी कि भगवान मेरा सलेक्शन न हो।
मुझे बाजीराव के वक्त संजय सर ने कॉल किया था और कहा था कि ‘ये फिल्म कर ले वरना बाद में बहुत पछताएगी’ और मैंने उन्हें जवाब दिया था कि नहीं सर मुझे शादी करनी है। मैंने उस वक्त वही किया जो एक अच्छी पार्टनर अपने पार्टनर के लिए करती है, लेकिन जब मेरा ब्रेकअप हो गया उसके बाद मुझे समझ आया कि मेरी अपनी कुछ पहचान है। मुझे उस वक्त चीजों को बैलेंस करना नहीं आता था, मैंने बाद में ये सब सीखा’।
6 साल तक चला रिश्ता
अभिनेत्री अंकिता और सुशांत ने मशहूर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था और इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए। सुशात ने पिछले साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी।
More News : Ankita lokhande, Ankita Lokhande Was Offered Bajirao Mastani, Bajirao Mastani, ankita lokhande instagram, happy new year,Sushant Singh Rajput, sushant singh rajput movies, sushant singh rajput wife,