मुंबई। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नीत तृणमूल कांग्रेस की जीत और चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अकांउट को ट्विटर ने स्थाई रुप से सस्पेंड (Kangana Ranaut twitter account) कर दिया है। इसकी जानकारी कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया के माध्मय से दी है।
अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana) ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर बताया कि ट्विटर ने ‘नफरती आचरण एवं अपमानजनक व्यवहार’ नीति का उल्लंघन करने पर का अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया है। अब अकांउट पर ‘अकाउंट सस्पेंडेड’ का संदेश लिखा आ रहा है।
ट्विटर ने भी इसकी जानकारी एक बयान में दी।
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल (Westbengal) में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव परिणाम आने के बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranawat)ने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस की जीत और चुनाव बाद हिंसा को लेकर कई पोस्ट किए थे। जिसमें राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए हिंसा के लिए बनर्जी को कसूरवार ठहराया था।
अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana) ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘यह भयानक है. गुंडई को खत्म करने के लिए हमें सुपर गुंडई की जरूरत है। वह (ममता बनर्जी) एक छुट्टा राक्षस की तरह है, उसे वश में करने के लिए मोदी जी, प्लीज आप साल 2000 की शुरुआत वाला रूप दिखाएं।’
ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘हम स्पष्ट रहे हैं कि हम उस व्यवहार पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे, जिनसे ऑफलाइन नुकसान पहुंचने की आशंका है।’
प्रवक्ता ने बताया, ‘संदर्भित अकाउंट को ट्विटर के नियमों, खासकर, हमारे नफरती आचरण नीति और अपमानजनक नीति का बार-बार उल्लंघन करने के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘हम सब पर विवेकपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं।’
ट्विटर की अपमानजक नीति के मुताबिक, ‘व्यक्ति किसी को निशाना बनाकर प्रताड़ित नहीं करे या प्रताड़ित करने, धमकाने या इसकी कोशिश करने के लिए अन्य को भड़काए नहीं या अन्य की आवाज को खामोश नहीं कराए।’
ट्विटर ने नीति के हवाला देते हुए बताया कि जब अकाउंट को स्थायी रूप से बंद किया जाता है तो अकाउंट धारक को बताया जाता है कि उन्होंने किन नियमों का उल्लंघन किया है।
अकाउंट निलंबित होने के बाद कंगना रनौत ( Kangana) ने कहा, ‘ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और जन्म से एक श्वेत व्यक्ति को लगता है कि वह एक अश्वेत रंग के व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार होता है। वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है। मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं, जिसमें सिनेमा के रूप में मेरी अपनी कला भी शामिल है।’
सोमवार को लेखक-गीतकार हुसैन हैदरी ने अभिनेत्री (Actress) के दो ट्वीटों को साझा करके लोगों से अकाउंट की रिपोर्ट करने को कहा था। उन्होंने लिखा था, ‘यदि आप (ट्विटर पर) एक ब्लू टिक (वैरिफाइड एकाउंट) एकाउंट रखते हैं या आपके बहुत सारे फॉलोवर हैं, मैं आपको इसके खिलाफ बोलने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन कृपया चुपचाप इन दोनों ट्वीट्स को रिपोर्ट (शिकायत) करें। यह सामूहिक हिंसा का आह्वान कर रहा है और इसका निशाना मुसलमान हैं।’
More News : Kangana Ranaut, Kangana Ranaut bollywood, bollywood actress, Kangana Ranaut twitter, Kangana Ranaut twitter account suspended, Kangana Ranaut banned, fashion designers, west bengal, bjp, election, कंगना रनौत, एक्ट्रेस कंगना रनौत, बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री, कंगना रनौत ट्विटर, kangana ranaut,kangana ranaut video,kangana ranaut twitter,covid 19,coronavirus pandemic, kangana ranaut, kangana ranaut twitter, kangana ranaut news, kangana ranaut age, kangana ranaut movies, kangana ranaut net worth, kangana ranaut husband, kangana ranaut instagram, kangana ranaut hot, kangana ranaut sister, kangana ranaut house, kangana ranaut office, kangana ranaut latest news, kangana ranaut biography, kangana ranaut family, kangana ranaut tweet, kangana ranaut filmography, kangana ranaut height, Kangana Ranawat,