धर्मशाला। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री (Actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हो गई हैं। कंगना रनौत ने इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर दी हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Kangana Ranaut Corona Positive) आई है। कंगना (Kangana)ने कहा कि वह अपने पैतृक घर में क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं। कोरोना के लक्षण होने के बाद कंगना रनौत ने अपनी जांच करवाई थी।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut Instagram) ने आज इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं पिछले कुछ दिनों से काफी थकी हुई और कमजोर महसूस कर रही थी। मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। मैं हिमाचल जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना चाहती थी और कल करवाया। आज इसका रिजल्ट आया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। मैंने खुद क्वारंटीन कर लिया है, मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है।
कंगना ने कहा मैं इसे खत्म कर दूंगी
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा, अब मुझे पता चल गया है और मैं इसे खत्म कर दूंगी। आप लोग इसे अपने ऊपर हावी होने मत दें, अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। चलो इस कोरोना वायरस को हराते हैं। ये कुछ और नहीं है बस एक छोटा वक्त का फ्लू है जिसे खूब बल मिल रही और अब कुछ लोगों को डरा रहा है। हर हर महादेव
मानवता को ईमानदारी की जरूरत
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut Twitter) का ट्विटर अकांउट बंद होने के बाद से लगातार अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कह रही है। शुक्रवार को अपनी एक पोस्ट में दिल्ली में बर्बाद की जा रही ऑक्सीजन को लेकर लिखा कि भारत को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। इसे धर्म की जरूरत है और लोगों को भगवान से डरने की भी जरूरत है, और ईश्वर से डरने की आवश्यकता है। गिद्धों शर्म करो।
इसके अलावा एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, हमारे देश में इतने चोर हैं कि यहां ऑक्सीजन की नहीं बल्कि मानवता को ईमानदारी की जरूरत है।
More News : kangana Ranaut Himachal Pradesh, Covid-19,Coronavirus, kangana ranaut, kangana ranaut Corona, kangana ranaut Covd Positive, kangana ranaut Hometown,कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव, कंगना रनौत कोरोना, कंगना रनौत वैक्सीन, कंगना रनौत, Kangana Ranaut, Kangana Ranaut bollywood, bollywood actress, Kangana Ranaut twitter, Kangana Ranaut twitter account, Kangana Ranaut banned, कंगना रनौत, एक्ट्रेस कंगना रनौत, बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री, कंगना रनौत ट्विटर, kangana ranaut video, kangana ranaut twitter, covid 19, coronavirus pandemic, kangana ranaut news, kangana ranaut age, kangana ranaut movies, kangana ranaut net worth, kangana ranaut husband, kangana ranaut instagram, kangana ranaut hot, kangana ranaut sister, kangana ranaut house, kangana ranaut office, kangana ranaut latest news, kangana ranaut biography, kangana ranaut family, kangana ranaut tweet, kangana ranaut filmography, kangana ranaut height, Kangana Ranawat,