बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी इलाके में धाकड़ (dhakad) फिल्म की शूटिंग होने वाली है। इस फिल्म में (betul for shooting of dhakad) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुख्य भूमिका निभाने वाली है। इसके लिए कंगना अपनी टीम के साथ सारणी पहुंच चुकी है।
डायरेक्टर रजनीश घई की मेगा बजट फिल्म धाकड़ की लीड रोल में हीरोईन कंगना रणौत फिल्म की शूटिंग करने के लिए विद्युत नगरी सारणी पहुंच गई है। यहां पर कोल माफिया से जुड़े दृष्यों को फिल्माया जाएगा।
गौरतलब हो कि सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले की कालाबाजारी पर आधारित फिल्म धाकड़ की शूटिंग होनी है। इसको लेकर फिल्म से जुड़े लोगों द्वारा लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं फिल्म से जुड़े लगभग सभी कलाकार सारणी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि यह पहला अवसर है जब सारणी में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। इसको लेकर आसपास के रहवासियों में खासा उत्साह है।(आईएएनएस)