बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जारी की आई फ्लू से बचाव की एडवाइजरी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Bikaner Medical College administration has issued advisory to prevent eye flu, More Details of eye flu

Eye Flu Havoc, eye flu, , More Details of eye flu, eye flu se kaise bachao krein, How to save of eye flu, eye flu treatment, Home made treatment for eye flu, Best ENT doctor in Rajasthan, ENT treatment, Bikaner PBM hospital, PBM News,

Bikaner Medical College administration has issued advisory to prevent eye flu, More Details of eye flu

बीकानेर। राजस्थान में इन दिनों आई फ्लू (Eye flu) के मामले बढ़ते जा रहे है, जिसके चलते (Sardar Patel Medical College) सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने इसके लिए एडवाइजरी ( advisory) जारी की है।

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital Bikaner) में बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चुरु जिलों से लोग अपना इलाज कराने के लिए आते है। इसके लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी के निर्देशन में आई फ्लू (eye flu) के बचाव के लिए एडवाजरी जारी की गई है।

Bikaner Medical College administration has issued advisory to prevent eye flu, More Details of eye flu

यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण

बीकानेर में बढ़ रहा आई फ्लू रोगियों का ग्राफ

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी तथा नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर जयश्री मुरलीमनोहर ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की और से आम जन को एडवाइजरी जारी करते हुए बताया की आई फ्लू के प्रकोप से बचने के लिए नेत्र विभाग, बीकानेर के हर ज़रूरतमंद को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा है साथ ही रोग से बचाव को लेकर उसे जागरूक भी कर रहा है। बीते दो दिवस में ही कुल 2000 से ज़्यादा मरीज़ों का निःशुल्क उपचार किया जा चुका है ।

Bikaner Medical College administration has issued advisory to prevent eye flu, More Details of eye flu

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

आई फ्लू होने पर इन बातों का रखे विशेष ख्याल

-आई फ्लू इन्फेक्शन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है, ना कि केवल आँख से आँख मिलाने पर (जो कि एक भ्रांति है) ।

-सबसे अच्छे बचाव का तरीक़ा यही है कि संक्रमित व्यक्ति की किसी भी चीज़ को ना छुएँ।

-संक्रमित होने पर घबराने कि ज़रूरत नहीं है, ठंडे पानी का सेक करें, काला चश्मा पहने, अन्य परिवार के सदस्यों से दूरी बनाए।

-चिकित्सक की सलाह से ही दवाई लेवें, क्योंकि कई बार इसका प्रभाव आँख की झिल्ली पर भी हो जाता है, जिससे कि धुंधला दिखाई देने लग जाता है।

-आई फ्लू का प्रभाव 7 से 10 दिन तक सामान्यतया रहता है, परंतु अति गंभीर स्थिति में यह लंबे समय तक रह सकता है, तथा कई बार नज़र में भी धुंधलापन स्थाई रूप में रह जाता है।

बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है , तथा आई फ्लू होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

Bikaner Medical College administration has issued advisory to prevent eye flu, More Details of eye flu

इन दिनों बढ़ते हुए आई फ्लू केसेज को देखते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने पीबीएम के नेत्र विभाग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Bikaner Medical College administration has issued advisory to prevent eye flu, More Details of eye flu

इस दौरान नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर जयश्री मुरलीमनोहर, डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता आदि साथ रहे, आंखों के अस्पताल की ओपीडी प्रति दिन 1100 मरीज के आस पास रहने एवं मरीजों की सुविधा हेतु चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने, आई फ्लू के दौरान नेत्र विभाग के चिकित्सकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के लिए प्राचार्य डॉ. सोनी ने विभागाध्यक्ष डॉक्टर जयश्री मुरलीमनोहर को निर्देश दिए।

निरीक्षण के पश्चात प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों की मीटिंग ली, सभी को निर्देश दिए गए की मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए, सभी को तुरंत उपचार मुहैया करवाया जाए। निःशुल्क जांचों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : eye flu, Bikaner PBM hospital, PBM News,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version