डॉ.अनीष व्यास को मिला ज्योतिष भारत भूषण अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ भविष्यवक्ता अवार्ड 2023

Dr. Anish Vyas received Astrology Bharat Bhushan Award and Best Prophet Award 2023

Dr. Anish Vyas, Best Prophet Award 2023, Bharat Bhushan Award, Astrology,

Dr. Anish Vyas received Astrology Bharat Bhushan Award and Best Prophet Award 2023

जयपुर। फ्यूचर फेस पॉइंट हरियाणा की ओर से की ओर से पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक (Dr. Anish Vyas ) डॉ.अनीष व्यास को ज्योतिष भारत भूषण अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ भविष्यवक्ता अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

फ्यूचर फेस पॉइंट हरियाणा की ओर से नई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन में 28 एवं 29 सितंबर को थर्ड इंटरनेशनल इंडियन वेदिक कल्चर एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस एवं प्राइड ऑफ ग्लोबल अवार्ड आयोजित किया गया।

कॉन्फ्रेंस में लाल किताब विशेषज्ञ गुरुदेव जीडी वशिष्ठ,वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा,प्रसिद्ध अंक शास्त्री डॉ अश्वनी गौतम,नाड़ी ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ रामकृष्ण गोयल,सुप्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर डॉ वाई राखी,अध्यात्मिक धर्मगुरु पंडित ओम प्रकाश भारद्वाज नकोदर वाले, ज्योतिषाचार्य राकेश जोशी डागर एवं रेखा जोशी डागर,आयोजक एस्ट्रो किंग हरीश भारद्वाज एवं एम एस भारद्वाज ने अब तक सर्वाधिक सटीक भविष्यवाणी,ज्योति आंकलन,अद्भुत ज्योतिष ज्ञान और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को ज्योतिष भारत भूषण अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ भविष्यवक्ता अवार्ड 2023 से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

मुख्य वक्ता के रूप में भविष्यवक्ता डॉ.अनीष व्यास ने कहा कि ज्योतिष में अगर कोई व्यक्ति आपके पास आता है तो उसे छोटे -छोटे सरल उपाय बताकर उसकी समस्या का समाधान करें क्योंकि ज्योतिष डराने के लिए नहीं डर को भगाने का अचूक अस्त्र है। उन्होंने पति पत्नी विवाद,सुखी दांपत्य जीवन,बीमारी,पढ़ाई में मन नहीं लगना सहित अन्य कई समस्याओं के समाधान छोटे-छोटे सरल उपाय के साथ बताएं।

कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास ने जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताते हुए कहा कि सभी लोग अगर प्रतिदिन रामायण का एक या दो पेज पढ़ते हैं तो उनके जीवन से समस्याएं चली जाती है। परेशानी या समस्या कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो लेकिन उसका निवारण उससे अधिक ताकतवर होता है। ज्योतिष भारत की नस-नस में है और भारत की संस्कृति है।

भारतीय ज्योतिष ना केवल भारत में अपितु समूचे विश्व में एक मार्गदर्शक का कार्य करता है। जब भी विश्व में कोई घटना घटित होती है या महामारी आती है तो समूचा विश्व उसके लिए भारतीय ज्योतिष की ओर देखता है। हमारे जीवन में 108 का बड़ा महत्व है और ज्योतिष में भी 108 का बड़ा महत्व है। माला में मनको की संख्या 108 होती है और मंत्रों के जाप की संख्या भी 108 है। जब भी हम ओम का उच्चारण करते हैं तो 108 प्रकार की ध्वनि तरंगे निकलती है। इसी प्रकार ज्योतिष में भी एक अंक सूर्य का है और आठ अंक शनि का है। पिता पुत्र सूर्य शनि सभी को अपने अनुसार ज्योतिष में चलाते हैं।

कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि कॉन्फ्रेंस में लाल किताब विशेषज्ञ गुरुदेव जीडी वशिष्ठ,वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा,प्रसिद्ध अंक शास्त्री डॉ अश्वनी गौतम,नाड़ी ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ रामकृष्ण गोयल,सुप्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर डॉ वाई राखी,अध्यात्मिक धर्मगुरु पंडित ओम प्रकाश भारद्वाज नकोदर वाले,भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास,आयोजक एस्ट्रो किंग हरीश भारद्वाज एवं एम एस भारद्वाज दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें : Nimbu Mirch Totke : नींबू मिर्ची बांधने से कैसे मिलती है तरक्की या असफलता, जाने कैसे

ज्योतिष भारत की नस-नस में है और भारत की संस्कृति में रचा बसा है : डॉ.अनीष व्यास

भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ.अनीष व्यास ने कहा कि भगवान शिव ने 12 राशि के अनुसार 12 ज्योतिलिंग की रचना की। प्रत्येक राशि के अनुसार अपना 1 ज्योतिर्लिंग है। अगर जीवन में कोई समस्या आए तो अपने राशि अनुसार सूर्य को भगवान शिव का अंश मानते हुए ओम नमः शिवाय बोलते हुए जल चढ़ाएंगे तो आपका जल आपके राशि अनुसार उसी ज्योतिर्लिंग पर चढ़ेगा और आपकी समस्या का समाधान आपको मिलेगा।

ज्योतिष में अगर कोई व्यक्ति आपके पास आता है तो उसे छोटे- छोटे सरल उपाय बताकर उसकी समस्या का समाधान करें क्योंकि ज्योतिष डराने के लिए नहीं डर को भगाने का अचूक अस्त्र है।

ज्योतिष भारत की नस-नस में है और भारत की संस्कृति है। भारतीय ज्योतिष ना केवल भारत में अपितु समूचे विश्व में एक मार्गदर्शक का कार्य करता है। जब भी विश्व में कोई घटना घटित होती है या महामारी आती है तो समूचा विश्व उसके लिए भारतीय ज्योतिष की ओर देखता है।

अंतरराष्ट्रीय इंडियन वेदिक कल्चर एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस एवं प्राइड ऑफ ग्लोबल अवार्ड में प्रसिद्ध न्यूमैरोलॉजिस्ट एवं वास्तु विशेषज्ञ शीला सर्राफ,ज्योतिषाचार्य स्वाति बियानी,विकास सोनी, निधि चौधरी, जितेंद्र सिंह भाटी, ज्योतिषाचार्य राकेश जोशी डागर एवं रेखा जोशी डागर,सोहन सिंह सहित 111 ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया गया।

अभी तक 497 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी सटीक साबित हुई

आयोजक एस्ट्रो किंग हरीश भारद्वाज ने बताया कि भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है। अभी तक 497 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी सटीक साबित हुई।

भविष्यवक्ता ने दो हजार रुपये के नोट बंद की भविष्यवाणी दो महीने पहले ही कर दी। डॉ अनीष व्यास की अभी हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले ही आपने भविष्यवाणी कर दी थी कि योगी आदित्यनाथ पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास की तीन महीने पहले की गई कृषि कानून वापस लेने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है।

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में 8 अक्टूबर 2020 को बता दिया था कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बिडेन होंगे। कोरोना महामारी को लेकर आपने तीन बार भविष्यवाणी की। कोरोना टीका,कोरोना की प्रथम,दूसरी और तीसरी लहर पर आपकी भविष्यवाणी सच साबित हुई।

आपने पाकिस्तान विमान दुर्घटना,फिल्म अभिनेता की मृत्यु,गैस रिसाव,अहमदाबाद भीषण अग्निकांड,फ्रांस में विमान हादसा,मुंबई में आग,नेपाल और दिल्ली में भूकंप,केमिकल फैक्ट्री में आग,नागपुर फैक्ट्री में आग सहित कई भविष्यवाणी कर सभी को चौंका दिया था। डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है।

भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने ज्योतिष पर अब तक सैकड़ों लेख लिखे हैं। ज्योतिष के लेख विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। प्रतिदिन राशिफल भी प्रकाशित होते हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में काफी पुरस्कार मिल चुके हैं। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का कार्यालय जयपुर जोधपुर में है।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

Tags : Dr. Anish Vyas, Best Prophet Award 2023, Bharat Bhushan Award, Astrology,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version