Diwali 2023 : दिवाली पर शुभ मुहूर्त में करें श्रीगणेश-श्रीलक्ष्मी एवं श्रीकुबेर की पूजा, पढ़ें सही विधि

Diwali 2023 : Auspicious Yoga On Diwali Laxmi Puja Raj Yog And Shubh Muhurat

Diwali 2023, diwali 2023 auspicious yoga, Dipawali 2023, diwali 2023 laxmi puja date and time, diwali muhurat 2023, diwali 2023 date, diwali laxmi puja muhurat, laxmi puja muhurat diwali 2023, दिवाली 2023, लक्ष्मी पूजन के उपाय, दिवाली 2023, Diwali 2023, Diwali 2023 Date, Goddess Lakshmi, When is Diwali in 2023, Deepawali 2023, Deepavali Puja, Lakshmi Ganesh Pujan, Lakshmi Puja Muhurat, Lakshmi pujan on Diwali, Lakshmi Ganesh pujan, Diwali 2023 Upay, Diwali 2023 Timings Shubh Muhurat, Lakshmi pujan Shubh Muhurat, Laxmi Ganesh pujan Shubh Muhurat, Laxmi Ganesh Pujan Vidhi, Diwali 2023 Shubh Muhurat

Diwali 2023 : 2023 Auspicious Yoga On Diwali Laxmi Puja Raj Yog And Shubh Muhurat

– ज्योर्तिवद् विमल जैन

Diwali 2023 : दीपोत्सव का पर्व दीपावली कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन समुद्र मन्थन से भगवती श्रीलक्ष्मीजी का अवतरण हुआ था। साथ ही यह भी लोकधारणा है कि इस रात्रि में देवी लक्ष्मीजी अपने पूर्ण ऐश्वर्य के साथ भ्रमण पर निकलती हैं, जिसके फलस्वरूप इनको प्रसन्न करने के लिए इनकी आराधना की जाती है।

इस बार यह पर्व रविवार, 12 नवम्बर 2023 को मनाया जाएगा। इस पर्व पर मुख्यत: भगवती श्रीलक्ष्मीजी की पूजा-अर्चना की जाती है। पूजा-अर्चना करने का विशिष्टकाल अधिक फलदायी रहता है।

Laxmi Puja on Diwali 2023 : दिवाली पर ऐसे करें लक्ष्मी पूजा

ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि सायंकाल स्नानोपरान्त नवीन वस्त्र धारण कर पूजा का संकल्प लेना चाहिए। धारण करने वाले वस्त्र का रंग काला, नीला, हरा नहीं होना चाहिए। दीपावली पर व्यवसायी व व्यापारी वर्ग नये बही खातों की भी पूजा करते हैं। आजकल कम्प्यूटर का चलन हो गया है जिसमें व्यवसायी लेखा-जोखा रखते हैं। उसकी भी विधिवत् पूजा करनी चाहिए।

श्रीलक्ष्मी जी की पूजा के पश्चात् श्रीमहाकाली, श्रीमहासरस्वती व धनाधिपति श्रीकुबेरदेवजी की भी पूजा की जाती है। आज के दिन 11, 21, 51, 101 या इससे अधिक दीपक प्रज्वलित करके पूजा के पश्चात् उन दीपों को अपने आवास व कार्यस्थल पर रखते हैं। घर के समस्त कमरों, आंगन, छत, गैलरी एवं शुद्ध स्थानों को दीपक जलाकर जगमग रखना चाहिए। आर्थिक समृद्धि के लिए दीपावली की रात्रि में पूजा के पश्चात् उन दीपों को मुख्य दरवाजे की चौखट पर दोनों ओर अवश्य रखना चाहिए।

Diwali 2023 Puja Subh Muhurat : दिवाली पर पूजन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि दीपावली पर शुभ मुहूर्त में की गई पूजा-अर्चना से सुख-समृद्धि-वैभव में वृद्धि होती है। पूजन के लिए सायंकाल प्रदोष बेला व स्थिरलग्न विशेष लाभकारी रहता है। इसके अतिरिक्त शुभ, अमृत, लाभ व चर चौघडिय़ा भी पूजन के लिए उत्तम माना जाता है।

इस वर्ष अमावस्या तिथि 12 नवम्बर, रविवार को दिन में 2 बजकर 46 मिनट से सोमवार, 13 नवम्बर को दिन में 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगी।

जिसके फलस्वरूप 12 नवम्बर, रविवार को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।

सिंह लग्न एवं निशीथ काल का संयुक्त समय रात्रि 11 बजकर 50 मिनट से रात्रि 12 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। सामान्यत: श्रीलक्ष्मी-श्रीगणेश व दीपक के साथ समस्त देवी-देवताओं श्रीमहालक्ष्मी, श्रीमहासरस्वती, श्रीमहाकाली व कुबेरजी का पूजन अमावस्या तिथि प्रारम्भ होने पर दिन में 2 बजकर 46 मिनट से ही शुरू होकर रात्रि पर्यन्त चलेगा।

Laxmi Ganesh Puja on Diwali : दिवाली पर श्रीगणेश-श्रीलक्ष्मी की पूजा कैसे करें 

ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि दिवाली पर श्रीगणेश-श्रीलक्ष्मी का पूजन शुभ मुहूर्त से प्रारम्भ हो जाता है। लकड़ी की नई चौकी या सिंहासन पर लाल रंग का नया वस्त्र बिछा कर उस पर श्रीलक्ष्मी-श्रीगणेश जी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। श्रीलक्ष्मीजी, श्रीगणेशजी के दाहिनी ओर होनी चाहिए। श्रीलक्ष्मी-गणेशजी की मूर्तियों के सामने चावल के दानों के ऊपर कलश में जल भरकर अक्षत, पुष्प, दूर्वा, सुपारी, रत्न व चाँदी का सिक्का आदि रखने चाहिए।

जलपूरित कलश पर सिन्दूर या रोली से स्वास्तिक बनाकर कलश के ऊपर चावल से भरा हुआ पात्र रखना चाहिए। तत्पश्चात कलश पर जलदार नारियल को लाल वस्त्र में लपेट कर उसके ऊपर रक्षासूत्र या कलावा 5, 7, 9, 11 या 21 बार लपेटकर रखना चाहिए।

तत्पश्चात् चंदन, चावल, धूप, गुड़, पुष्प, ऋतुफल आदि अर्पित करने के बाद अखण्ड दीप प्रज्वलित करके पूजन करना चाहिए। दीपावली पूजन की शुरुआत घर के प्रमुख (मुखिया) को करनी चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों को नये वस्त्र धारणकर एक साथ बैठकर पूजा में भाग लेना चाहिए।

श्रीलक्ष्मी-गणेशजी का पंचोपचार या षोडशोपचार शृंगार-पूजन करके उनकी स्तुति करनी चाहिए। रात्रि में श्रीलक्ष्मीजी से सम्बन्धित श्रीलक्ष्मी स्तुति, श्रीसूक्त, श्रीलक्ष्मी सहस्रनाम, श्रीलक्ष्मी चालीसा आदि का पाठ करना चाहिए। शुद्ध देशी घी से अखण्ड ज्योति, धूपम् प्रज्वलित रखनी चाहिए। रात्रि में जागरण भी करना चाहिए।

Diwali 2023 : दिवाली पर श्रीलक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के मन्त्र

‘श्रीं’,
‘ॐ श्रीं नम:’,
‘ॐ श्रीं ह्री क्लीं’,

‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नम:’ अथवा ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्धलक्ष्म्यै नम:’,मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र कमलगट्टा या स्फटिक की माला से करना चाहिए। जप 1, 5, 7, 9, 11 या 21 माला की संख्या में होना चाहिए। जब तक मंत्र का जप हो, शुद्ध देशी घी का दीपक व गुगल या गुलाब का धूप जलते रहना चाहिए।

मंत्र जाप के अन्त में श्री लक्ष्मीजी की आरती भी उतारनी चाहिए। दीपावली पूजन अपने पारिवारिक रीति-रिवाज एवं परम्परा के अनुसार ही सम्पन्न करना चाहिए, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली बनी रहे।

Diwali Pujan Samagri List : दिवाली पर पूजन के लिए सामग्री

1.श्री लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति
2.कांसे या चाँदी की थाली
3.लकड़ी के दो पीढ़े/पाटे
4.लाल वस्त्र
5.सफेद वस्त्र
6.सिंदूर
7.नारियल
8.मिष्ठान्न
9.ऋतु फल
10.लाल चन्दन
11.बताशा एवं गुड़
12.इत्र
13.स्याही
14.केशर
15.पानी का कलश
16.हल्दी
17.धनिया (साबुत)
18.तेल
19.ताजा पुष्प
20.पुष्पहार
21.चाँदी के सिक्के
22.रोली
23.मौली
24.चावल
25.कपूर
26.धूप
27.दीपक
28.बाती (रूई की)
29.यज्ञोपवीत
30.लौंग
31.इलायची
32.सुपारी
33.पान (बिना कटा हुआ)
34.दूर्वा
35.पंचपात्र
36.कच्चा दूध
37.दही
38.शुद्ध देशी घी
39.गंगाजल
40.गेहूँ
41.चीनी के खिलौने
Tags : Diwali 2023, diwali 2023 auspicious yoga, Dipawali 2023, diwali 2023 laxmi puja date and time, diwali muhurat 2023, diwali 2023 date, diwali laxmi puja muhurat, laxmi puja muhurat diwali 2023, दिवाली 2023,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version