Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे

Post Office SCSS high return investment plan for Senior Citizen, Know more details of SCSS Account

Post Office SCSS high return investment plan for Senior Citizen, Know more details of SCSS Account

Post Office SCSS Scheme : नई दिल्ली। कम समय में अधिक रिटर्न मिले, इसके लिए आजकल सभी लोग इसी गणित में उलझे रहते है। इसी पर समस्या का समाधान भारतीय पोस्ट ऑफिस (India Post Office) की (SCSS Scheme) एससीएसस स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में आपको मिल सकता है। जी हां ये SCSS स्कीम आपको 5 साल में 14 लाख रुपये तक का कुल रिटर्न (Return) दिला सकती है। पोस्ट ऑफिस में ऐसी ही एक योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की ये SCSS Scheme स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे :-

आइये समझे 5 साल बाद मैच्‍योरिटी पर कैसे मिलेंगे 14 लाख रुपये : Interest Check SCSS Calculation 2023

भारतीय पोस्ट ऑफिस के कैलकुलेटर के अनुसार इस योजना में एक मुश्त 10 लाख रुपए का निवेश (Invest)  किया जाए तो 5 साल बाद मैच्‍योरिटी पर कुल 14,02,552 रुपए मिलेंगे। सीधे तौर पर इसमें 4,02,552 रुपए सिर्फ ब्‍याज से कमाई होगी। यह राशि रिटर्न /ब्याज के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है।

Post Office SCSS high return investment plan for Senior Citizen, Know more details of SCSS Account

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिल रहा लाभ : Post Office Scheme 

Postoffice investment scheme

भारतीय पोस्ट ऑफिस में बहुत सारी (Post office Investment Scheme) ऐसी स्कीम है जिसमें मैच्योरिटी पर अधिक रिटर्न मिलता है। आइये जाने  पोस्ट ऑफिस की अधिक (High Return)  रिटर्न देने वाली योजनाओं के बारे में:-

भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ये सभी अकांउंट खोले जा सकते है। इसके साथ आपको इन योजनाओं में निवेश का प्रीमियम ऑनलाइन व ऑफलाइन में आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खुलवा सकते है खाता : SCSS Scheme Post Office 

पोस्ट ऑफिस में ऐसी ही एक योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम SCSS है। जोकि केंद्र सरकार स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में एकमुश्त जमा पर जबरदस्त रिटर्न दिया जा रहा है। इसमें वर्तमान में 8.2 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल रहा है। यह योजना 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए खासतौर पर तैयार की गई है। इसके अलावा जिन लोगों ने (VRS) वीआरएस लिया है। इस योजना (SCSS Scheme) का आप लाभ ले सकते है। अब समझते है इसकी कैलकुलेशन से समझते हैं:-

SCSS एससीएसएस योजना के के लाभ : Benefit of SCSS Scheme

Post Office SCSS high return investment plan for Senior Citizen, Know more details of SCSS Account

SCSS योजना के लिए अकाउंट कैसे खोले : How to open SCSS Scheme Account in Post office 

SCSS योजना में कितने रुपये से कर सकते है अकाउंट

SCSS योजना में आप मात्र 1000 रुपये से अपना निवेश शुरु कर सकतें है, इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये रख सकते है। पोस्ट ऑफिस में नकद या चैक देकर अपना SCSS Account खाता खुलवा सकते है। खाता खोलने में पोस्ट ऑफिस के अधिकारी / कर्मचारी आपकी मदद कर करेंगे।

SCSS योजना के लिए केंद्र सरकार स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में एकमुश्त जमा पर जबरदस्त रिटर्न दिया जा रहा है। इसमें वर्तमान में 8.2 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल रहा है। यह योजना 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए खासतौर पर तैयार की गई है। इसके अलावा जिन लोगों ने वीआरएस लिया है। इस योजना का आप लाभ ले सकते है।

आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, परिवार में या दोस्तों के साथ इसको शेयर करे ताकि ऐसी निवेश की योजना का आमजन को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : SCSS,  SCSS Scheme Post Office , SCSS Scheme,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version