Force Gurkha Vs Mahindra Thar : ऑफ राइड में थार नही फोर्स गुरखा है बेहतर, जाने कैसे

Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv

Force Gurkha, Best SUV in India, Force Gurkha Price, Best Suv Segment , Force Gurkha Power, Force Gurkha Features, Best Off Road SUV, Auto News Hindi, Force Gurkha Details, Mahindra Thar, Best SUV Features, Force Gorkha Review, Force Gorkha Video, Force Gorkha Photo, Mahindra Thar Price, Mahindra Thar Features, Mahindra Thar Latest Model, Mahindra Thar Video, Maruti Jimny ,

Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv

Force Gurkha Vs Mahindra Thar : नई दिल्ली। महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) गाड़ी पिछले लंबे समय से लोगों के दिलों पर अपना जादू बिखेर रही है, हर किसी की चाहत बनी इस गाड़ी को अब (Force Gorkha) फोर्स गुरखा ने बड़ा झटका दिया है। अब महिंद्रा थार की जगह फोर्स गुरखा लेने को तैयार हो रहा है।

Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv

युवा दिलों की धड़कन थार को (Force Gorkha Vs Mahindra Thar) फोर्स गुरखा फीचर्स के मामले में भी पीछे छोड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स


Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv

अधिकतर लोग (Off Ride) थार को ऑफ राइड के लिए लेते है लेकिन अब फोर्स गुरखा इससे बेहतर साबित हो रही है।

Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

 Force Gorkha Features : फोर्स गुरखा के फीचर्स

फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमे चार सवारी आसानी से बैठ कर सफर कर सकती है। फोर्स गुरखा का इंजन भी थार से बेहतर तकनीक से बना है।

-जोकि 2.6 लीटर का डीजल इंजन है।

-3200 आरपीएम पर 90 पीएस का पावर और 2400 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर पर टॉर्क जनरेट किया जाता है।

-इसमें आपको 5 स्पीड मैन्यूअल गियर बॉक्स को भी जोड़ा है।

-यह गाड़ी आपको 12 किलोमीटर के करीब प्रतिलीटर का माईलेज देती है।

-16 इंज का ट्यूबलेस टायर बेहतरीन ग्रीप के साथ दिए जाते है, जोकि आपको राइडिंग को आसान बना देते है।

-फोर्स गोरखा की लंबाई 4116 मिलीमीटर।

-चौड़ाई 1812 मिलीमीटर।

-ऊंचाई 2075 मिलीमीटर।

-व्हीलबेस 2400 मिली मीटर का है।

-फोर्स गुरखा में 63 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैक भी दिया गया है। इससे आप करीब 750 किलोमीटर का सफर तय आसानी से कर सकतें है।

Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv
Force Gorkha Vs Mahindra Thar Which is the Best Suv

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Mahindra Thar / Force Gorkha/ Maruti Jimny  : महिंद्रा थार फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी में होगी टक्कर : Force Gurkha Vs Mahindra Thar 

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) फोर्स गुरखा (Force Gorkha) और मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) की अब जबरदस्त मार्केटिंग टक्कर होने वाली है। ये गाड़िया बाजार में अपना रंग दिखा रही है। हालांकि महिंद्रा थार पहले से ही बाजार में है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है।

Mahindra Thar

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Mahindra Thar Features : महिंद्रा थार के फीचर्स

महिंद्रा थार के रियर-व्हील ड्राइव मॉडल में नई बैजिंग देखने को मिलेगी। कंपनी अपनी कारों का प्रोडक्शन भी बढ़ाने वाली है जिसके चलते इस एसयूवी कार का वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा।

थार की कीमत : महिंद्रा थार गाड़ी की कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वेरिएंट : महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

कलर : थार छह कलर ऑप्शन: एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे मं उपलब्ध है।

इंजन और ट्रांसमिशन

-महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम),

-2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में उपलब्ध है।

-सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

Mahindra Thar

महिंद्रा थार माइलेज (एआरएआई)

डीजल मैनुअल : 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर
डीजलऑटोमेटिक : 9 किलोमीटर प्रति लीटर
पेट्रोल मैनुअल : 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर
पेट्रोल ऑटोमेटिक : 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर
फीचर : थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर : पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

अब आने वाले दिनों में ही राइडर्स फैसला कर देंगे कि इनमें से कौनसा एसयूवी बेहतर है, जोकि आपको सड़क आसानी से चलती हुई दिख सकेगी।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Force GurkhaBest SUV in India, Force Gurkha PriceForce Gurkha Features, Mahindra Thar Price, Mahindra Thar Features, 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version