By -Hello Rajasthan

आखिर क्यों बांधतें है नींबू मिर्ची 

Cream Section Separator

आइये जाने नींबू मिर्ची लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

Red Section Separator

शनिवार और मंगलवार को नींबू मिर्ची को लगाना शुभ माना गया है। कष्ट दूर भगाने वाला और दु:ख को दूर करने वाला दिन माना गया है।

White Line

अमावस्या के दिन नींबू मिर्ची को नही लगाना चाहिए। इस दिन लगाने से इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।  

Love running here...

White Line

नींबू मिर्ची को सुबह या शाम के समय ही लगाएं। इसको रात या दोपहर में लगाना अशुभ माना गया है। 

नींबू मिर्ची को बाहरी व्यक्ति से लगाने की बजाय घर के किसी सदस्य से ही लगाना शुभ माना जाता है। 

Red Section Separator

नींबू मिर्ची की संख्या 3, 7 या 13 नही होनी चाहिए। इसको नींबू मिर्ची के प्रभाव को कम होने वाला माना गया है। 

नींबू मिर्ची को नौकर या बाहरी व्यक्ति से ना लगवाये।

Cream Section Separator

नींबू मिर्ची को गाड़ी में लगा रहें है तो मालिक से ही लगवाएं, तभी शुभ माना जाता है। 

Cream Section Separator

घर के मुख्य द्वारा के बीच में नींबू मिर्ची को लगाना चाहिए, यह स्थान सबसे सर्वोतम माना गया है।