राजस्थान में अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी निरोधक दल का अभियान

Excise Department, Excise Department Rajasthan, Rajasthan Excise Department, Excise Department Udaipur,
4750 लीटर वाश व तीन भट्टियां नष्ट, एक प्रकरण दर्ज 
उदयपुर। आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम के निर्देश पर अवैध हथकढ़ शराब निर्माण व भण्डारण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार कार्रवाइयां जारी हैं।
आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में बुधवार को ढिकली स्थित हकदर पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान बरसाती नाले के समीप विभिन्न स्थानों पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से कुल 95 प्लास्टिक ड्रमों में करीब 4750 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया ।
कार्रवाई के दौरान मौके पर ढिकली निवासी दिनेश भट्टी चलाते हुए दिखाई दिया जो जाब्ते को आता देख पहाड़ियों की ओर भाग गया।
उसके विरुद्ध आबकारी थाना गिरवा में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। कार्रवाई के दौरान तीन अन्य भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया।
आबकारी थाना गिरवा के प्रहराधिकारी नाथू सिंह के साथ गिरवा व उदयपुर शहर के आबकारी थाने का जाब्ता कार्रवाई में सम्मिलित रहा।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version