बीकानेर। प्रदेश (Rajasthan)के सरकारी स्कूलों (Government School) को जल्द ही 9 हजार द्वितीय श्रेणी अध्यापक(Second Grade Teacher) मिलेंगे। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम शुरु कर दिया है। द्वितीय श्रेणी अध्यापक 2018 सीधी भर्ती (Govt teacher jobs) के चयनित अभ्यर्थियों से मंडल का ऑप्शन लेने की प्रक्रिया फिलहाल पूरी नहीं हुई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से 176 कैंडिडेट के आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को प्राप्त हुए हैं। शिक्षा निदेशालय ने नए फार्म को शामिल करते हुए मंडल का ऑप्शन लेने की तारीख 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
द्वितीय श्रेणी अध्यापकेां को जल्द मिलेगी पोस्टिंग
विभागीय सूत्र बतातें है कि मंडल का विकल्प लेने के बाद काउंसलिंग के जरिए इन नव चयनित द्वितीय श्रेणी अध्यापकेां को स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। विकल्प लेने की तिथि में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में 3 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक लिए जाने थे। इसे बढ़ाकर 17 जुलाई फिर 23 और अब 27 जुलाई कर दिया गया है।
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (RPSC 2nd Grade Teacher)के द्वारा बचे हुए आवेदन किस्तों में भेजना व भूतपूर्व सैनिकों का नियुक्ति प्रकरण न्यायालय में होना बार-बार तारीख बढ़ाने का कारण बताया जा रहा है। वर्ष 2018 की सीधी भर्ती के चयनित बेरोजगार अभ्यर्थी जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते अब नियुक्ति का रास्ता साफ हेा पाया है। सरकार के इस फैसले से विभिन्न संगठनों ने प्रसन्नता जाहिर की है।
हरियाणवी गाने ‘‘हट जा ताऊ पाछे ने’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.