जयपुर(jaipur News)। श्री नारायण मानव सेवा समिति राजस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों से राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। समिति गत वर्षो से जन सरोकारों को लेकर कार्य कर रहीं है।
Rajasthan Board 10th Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 28 को
समिति के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रमोहन चहेता ने बताया कि आगामी अक्टूबर 2020 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के नारायण सामाजिक पुरस्कार वितरण के लिए अब तक 45 विभुतियों का चयन किया जा चुका है।
पंजियन के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त 2020 रखी गई हैए इन क्षेत्रों के लिए आवेदन किये जा रहे है जिनमें समाज सेवीए पत्रकारए डाॅक्टर्सए अधिवक्ताए खिलाड़ीए माॅडलिंगए उद्योगपतिए महिला उद्यमीए आर्टिस्टए लोक कलाकारए टीवी कलाकारए ज्योतिषए पर्यटन आदि समिति ईमेल shrinarayansevasamiti@gmail.
चूरू : श्री चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा-पुरस्कार हेतु कृतियां आमंत्रित
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.