राज्यपाल ने कहा अभी सत्र बुलाना ठीक नही
जयपुर। राजस्थान(Rajasthan Political Crisis) में पिछले कई दिनों से चला आ रहा सियासी भूचाल शुक्रवार को राजभवन(Raj bhavan) तक आ पहुंचा। मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत (CM Ashok Gehlot) अपने समर्थक विधायकेां के साथ राजभवन पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से मुलाकात की। इस दौरान सभी विधायक राजभवन में बाहर डेरा जमाए रहे और नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा मेरी सरकार को गिराने में जुटी आपकी पार्टीराजभवन पहुंची सियासत का संग्राम
इस दौरान राजभवन के बाहर आकर राज्यपाल ने सभी विधायकेां की बात सुनी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व समर्थक विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे। वंही मौके पर मौजूद समर्थक विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे और अशोक गहलोत तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है के नारे भी राजभवन में गूंजने लगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल को दिया 100 से अधिक विधायकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भी दिया।
राज्यपाल ने कहा ‘‘विधाननसभा सत्र बुलाना ठीक नही’’
प्रदेश में चल रहे सियासत के संग्राम का घमासान राजभवन पहुंच गया। अब सरकार व राजभवन के बीच नया टकराव पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री विधानसभा का सत्र बुलाने पर राज्यपाल से मिले, पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अभी विधानसभा सत्र बुलाना ठीक नहीं है, कई विधायक कोरोना से पीडि़त है।
राजस्थान मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, विरोध की आवाज को दबाया नहीं जा सकता
राजभवन में सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक बॉडी है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। मुख्यमंत्री आज अशोक गहलोत है, ऐसे में उनको सत्र बुलाने से कैसे रोक सकते है। उन्होने कहा कि सचिन पायलट व भाजपा सब एक है। जबकि राजस्थान की जनता हमारे साथ है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कैबिनेट फैसले के बाद हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया था, पर अबतक हमें कोई जवाब नहीं मिला है। ऊपर से दबाव के कारण राज्यपाल एसेंबली बुलाने का आदेश नहीं दे रहे हैं। इसका हमें बहुत दुख है।
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक टले
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग राज्यपाल से विधानसभा बुलाने का अनुरोध कर रहे हैं, सोमवार से विधानसभा चलाना चाहते हैं। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। यह सारा खेल बीजेपी और उनके नेताओं का षड़यंत्र है।
गहलोत ने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में किया गया और राजस्थान में भी करना चाहते हैं लेकिन राजस्थान की जनता हमारे साथ हैं। कोरोना से लड़ने का वक्त है लेकिन ऐसे माहौल में बीजेपी की भूमिका से पता चलता है कि किस स्तर की राजनीति हो रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हम जानते थे सचिन पायलट निकम्मा, नकारा है
श्रावण मास 2020 : सावन मास में सफलता और समृद्वि के लिए राशि अनुसार ऐसे करें पूजा
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ऐसे लगाए ठूमके, फैंस हुए दीवाने और विडियो हेा रहे वायरल
उदयपुर : आयुर्वेदिक मसाज सेंटर में चल रहा वेश्यावृत्ति का खेल, 2 युवतियों सहित 5 गिरफ्तार
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.