जैसलमेर(Jaisalmer News)। जिले के फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी (Fatehgarh SDM Anshul Kumar) की रविवार देर रात सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हेा गई। उनकी सरकारी गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि सरकारी गाड़ी के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उपखंड अधिकारी जैसलमेर के सम (Sam to Jaisalmer)से होकर फतेहगढ़ (Fatehgarh)की तरफ जा रहे थे।
राजस्थान: प्रदेश के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार शिक्षक
जिससे उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह (36) (SDM Anshul Kumar)) की मौके पर ही मौत हेा गई। जबकि उनकी पत्नी (SDM Anshul Kumar Wife) व गाड़ी का चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हे उपचार के लिए जोधपुर रैफर (Jodhpur Refer) कर दिया गया।
क्या पता था आखिरी होगा उपखंड अधिकारी का सम के धोरों पर परिवार संग भ्रमण
मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरकारी वाहन आगे चल रहे ट्रक में घुस गया। इसमें आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण दुर्घटना हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचे और वाहनेां को वंहा से हटवाया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह समेत कई अधिकारी माहेश्वरी अस्पताल व जवाहर अस्पताल पहुंच गए।
आरएएस अधिकारी 2019 बैच के थे और 2 जुलाई केा ही प्रशिक्षण पूरा हेाने के बाद यंहा पोस्टिंग मिली थी।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.