जैसलमेर में आबकारी डिपो मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Jaisalmer, ACB, excise, bribe, Anti-Corruption Bureau,

Jaisalmer News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के शराब डिपो (excise Depot)के मैनेजर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी आम्बसिंह ने 3 मार्च को एसीबी कार्यालय में परिवाद दर्ज करवाया था कि उसका डिपो में शराब पेटियों की लाॅडिंग और अनलाॅडिंग करने का लेबर ठेका है। इस काम के बदले डिपो मैनेजर महेन्द्रसिंह ने भुगतान के एवज में प्रत्येक माह 22000 रुपए रिश्वत के तौर पर मांग रहा है। इस शिकायत का सत्यान कराया गया।
शिकायत का सत्यापन होने के बाद आबकारी डिपो पर ही डिपो मैनेजर को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इससे मौके पर ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। डिपो मैनेजर द्धारा परिवादी से 22000 रिश्वत राशि की मांग की गई थी, जिसमें से 8000 हजार रुपए उसे पहले दिए जा चुके थे और और 4000 हजार रुपए सत्यापन के दौरान दिए जा चुके थे और आज 10000 रुपए रिश्वत लेते घूसखोर डिपो मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
टीम ने रिश्वतखौर मैनेजर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version