प्रसार की आमसभा में ‘युवा संकल्प’अभियान, कैडर रिव्यू सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

Yuva Sankalp campaign cadre review were discussed in Prasar general meeting

Yuva Sankalp campaign , cadre review, Prasar, Prasar meeting in Jaipur, Prasar Dr Harishankar Acharya, Harishankar Acharya Bikaner, Bikaner Harishankar Acharya,

Yuva Sankalp campaign cadre review were discussed in Prasar general meeting

पंद्रह से 21 अप्रैल तक मनाएंगे जनसंपर्क सप्ताह, सरकार की योजनाओं का करेंगे सघन प्रचार

जयपुर। राजस्थान में पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की और से प्रदेशभर में सरकार की युवा कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जाने वाले ‘युवा संकल्प’ अभियान और जनसंपर्क सप्ताह के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाये जाने पर बैटक में चर्चा की गई। यह बैठक प्रसार अध्यक्ष डाॅ.हरिशंकर आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की वार्षिक आमसभा रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जनसंपर्क विभाग के कैडर रिव्यू एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव तैयार करने, सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के स्थाईकरण, प्रतिवर्ष 15 से 21 अप्रैल तक जनसंपर्क सप्ताह आयोजित करने तथा जनसंपर्क दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में जयपुर में आयोजित करने, विभागीय कार्यालयों में संसाधनों की वृद्धि सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

प्रसार की आमसभा

इस दौरान जनसंपर्क मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा हुई और कैडर रिव्यू से जुड़े प्रस्ताव साझा तरीके से तैयार करते हुए उच्च स्तर तक प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। संगठन की अब तक की गतिविधियों, सदस्यता शुल्क, विभिन्न कमेटियों के गठन, फोटोग्राफर संवर्ग तथा जयपुर के न्यू गेट स्थित रंगमंच कार्यालय के विभागीय हित में बेहतर उपयोग के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने का निर्णय लिया गया।

प्रसार अध्यक्ष डाॅ.हरिशंकर आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार अजय, उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) धर्मेन्द्र मीणा, उपाध्यक्ष (मुख्यालय) चंद्रशेखर पारीक, महासचिव अभय सिंह भाटी, सचिव मोहित जैन मौजूद रहे। वहीं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डाॅ.आशीष खंडेलवाल, हेमंत सिंह, आलोक आनंद, कविता जोशी, छोटू लाल जीनगर, वीर सेन, आशीष जैन, सुरेन्द्र बगवाड़ा, संतोष कुमार, दिनेश शर्मा, राकेश कुमार, मनीष कुमार आदि ने भी विचार रखे।

Exit mobile version