रोशिनी क्लब और मिशन रोशनी 2030 का होगा आगाज़

World Diabetes day : Roshini Club and Mission Roshini 2030 will start from Rajasthan

World Diabetes day , World Diabetes day 2021, World Diabetes day News, Roshini Club and Mission Roshini 2030 will start from Rajasthan Birla Auditorium Jaipur, Birla Auditorium, Roshini Club, Mission Roshini 2030, Rajasthan,

World Diabetes day : Roshini Club and Mission Roshini 2030 will start from Rajasthan

World Diabetes day : जयपुर। वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes day 2021) 14 नवंबर के तत्वाधान में रविवार 21 नवंबर को ‘रोशनी‘ कार्यक्रम का (Birla Auditorium Jaipur) बी एम् बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में सॅाय 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

ढंड डायबिटीज एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी) युथ विंग, लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं रोटरी क्लब इंटरनेशनल संस्थाओं के सहयोग से संयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एक इंटरएक्टिव हेल्थ टॉक शो और इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 3 के टॉप एक्ट माधवास बैंड द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी जाएगी।

इस कार्यक्रम के तहत टी शर्ट लांच सेरेमनी का आयोजन भी आज किया गया था जिसमें कोर कमेटी मेंबर नीलम मित्तल, वेद खंडेलवाल, गौरव गांधी, प्रकाश रावत, सांवरमल जांगिड़, स्नेह लता भारद्वाज, अपर्णा बाजपाई, समृद्धि शर्मा, डॉ. पूनम मदान उपस्थित थे। यह जानकारी कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एंकर अंकित खंडेलवाल ने दी।

उन्होने बताया कि टॉक शो के की-नोट स्पीकर कार्यक्रम डायरेक्टर, डॉ सुनील ढंड होंगे, वे लाइफस्टाइल मे आए बदलाव के कारण हो रही (Diabetes ) डायबिटीज पर चर्चा करेंगे व जनता के सवालों के जवाब भी देंगे।

कार्यक्रम मे एंट्री फ्री है और इसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन ‘डायबिटीज रौशनी‘ फेसबुक पेज और यूट्यूब पर किया जाएगा। कार्यक्रम में देश और विदेश के 50 से अधिक एनजीओ सक्रिय भागीदार है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version