Weather Update : राजस्थान में आफत भरी बरसात, राजधानी में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, प्रदेश में हुई 22 की मौत

Weather Update : Lightning strikes kill 22 across Rajasthan

More News : lightning, lightning strike, Rajasthan Weather, rajasthan weather update, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, Lightning strikes kill 22, कल का मौसम, weather, weather tomorrow, weather today, imd, weather report, today weather, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, आज का मौसम कैसा रहेगा, aaj ka mausam,

Lightning strikes kill 22 across Rajasthan

Weather Update : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में रविवार शाम आई मानसून (Monsoon) की बरसात (Rain) से गर्मी से निजात मिली पर 11 जनों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। (Lightning strikes kill 22) जबकि प्रदेशभर में कुल 22 जनों की मौत हो गई। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गए।

राजधानी जयपुर के आमेर किले (Amer Fort) के सामने 500 मीटर ऊंचाई पर बने टॉवर पर लोग संड़े का लुत्फ उठाने गए थे। इसी दौरान आई मूसलाधार बरसात (Weather Update)और आकाशीय बिजली गिरने (Lightning strikes )से 11 जनों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन गंभीर रुप से घायल हो गए।

जयपुर के आमेर  में  27 जनों का रेस्क्यू , 11 जनों की मौत

जिन्हे पुलिस व स्थानीय लोगों, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने देर रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। पहाड़ी से 27 जनों का रेस्क्यू कर नीचे लाया गया, जिनमें से 11 जनों की मौत हो चुकी थी।

प्रधानमंत्री (Narendra Modi) नरेंद्र मोदी, (PM) मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सहित अनेक नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आकाशीय बिजली गिरने (Lightning strikes ) से हुई घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

उन्होने लिखा कि “राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Weather Update : Lightning strikes kill 22 across Rajasthan

पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी देर रात तक मौके पर जुटे

पुलिस कमीश्नर आनंद श्रीवास्तव और जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा, विधायक अमीन कागजी सहित अनेक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी देर रात तक मौके पर जुटे रहे। देर रात एक बजे तक रेस्क्यू आपरेशन पूरा हुआ। इसके बाद सुबह सात बजे आपरेशन को शुरु किया गया।

कोटा एंव भरतपुर संभाग में सात बच्चों समेत नौ जनों की मौत

कोटा एंव भरतपुर संभाग में सात बच्चों समेत नौ जनों की मौत होने का समाचार मिला है। इसके साथ ही नौ बच्चे इससे झुलसे भी है।
कोटा के कनवास उपखंड के गरड़ा का टांडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने पर चार बच्चां की मौत हो गई। इसके साथ ही बकरी चराने वाले पांच बच्चे गंभीर रुप से झुलस गए। ये सभी बच्चे बरसात के बाद बिजली गरजने के साथ ही पेड़ के नीचे छुपे हुए थे।

इनमें विक्रम (16), अखराज (13), उर्जन (16) व बावला की मौत हुई है। संभाग के ही झालावाड़ जिले के ताराचंद भील (22) व दीपक (20) की मौत हुई है। ये बारां जिले के केलवाड़ा पुलिसथाना के बहराई ओडाखारा के रहने वाले है।

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर पुलिसथाना क्षेत्र के गांव कुदिन्ना में तीन बच्चां की मौत हुई है। जिसमें लवकुश (15), विपिन (10) और भोलू (8) वर्ष जंगल में पशु चराने के लिए गए हुए थे। बरसात के दौरान जब आकाशीय बिजली चमकी तो वे एक दीवार के पास जाकर बैठ गए। जिससे बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।

मृतक आश्रितों को मिलेगी सहायता राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मृतकों के परिजनों के लिए आपदा प्रबन्धन विभाग से 4 लाख रूपये और मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये देनी की घोषणा की तथा सभी घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

जयपुर कंट्रोल रूम (Jaipur Control Number) द्वारा सूचना दी गई कि जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 जनों की मृत्यु हुई जिसमें जीशान्त पुत्र ईसाक, शोयब पुत्र मो. समीम, मो. शाकिब पुत्र मो. सगौर, नाजिम पुत्र अब्दुलए शिवानी पुत्री गुरूबचन, आरीफ पुत्र बाबुदीन, राजादास पुत्र निखिल दास, वैभव जाखड पुत्र महेश जाखड, अभिनीष सिंह पुत्र बलदेव सिंह, अमित शर्मा पुत्र गुरूवर्धन, अमन मीणा पुत्र भोलू राम है।

झालावाड में आकाशीय बिजली ((Lightning strikes ) गिरने से प्रकाश चन्द भील पुत्र कालूलाल ;उम्र 22 वर्षद्ध निवासी लाल गाँव पंचायत समित सलौलिया तहसील सुनेल तथा बारां में दीपक भील पुत्र ललीया भील ;उम्र 20 वर्ष निवासी बहरोई के पास उण्डा खोरा पंचायत उजरौण्डा तह शाहबाद तथा कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं 8 बच्चे घायल हो गए ।

धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों  लवकुश पुत्र अंतरसिंह उम्र 15 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी, विपिन पुत्र रामवीर सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी, भोलू पुत्र रामवीर सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी कुदीना गाँवए बाडी की मृत्यु हो गई ।

 

More News : lightning, lightning strike, Rajasthan Weather, rajasthan weather update, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, Lightning strikes kill 22,

कल का मौसम, weather, weather tomorrow, weather today, imd, weather report, today weather, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, आज का मौसम कैसा रहेगा, aaj ka mausam,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version