राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Today: Aaj ka mausam Rain in Rajasthan, IMD release Weather Forecast alert

weather, weather tomorrow, weather today, today weather, weather forecast, National weather, कल का मौसम, national weather forecast, local weather, local weather forecast, weather, weather forecast, weather radar, weather report, hurricane, sunrise, sunset, aaj ka mausam,

Weather Today: Aaj ka mausam Heavy Rain in Rajasthan, IMD release Weather Forecast alert

जयपुर। राजस्थान के (Weather Today) पूर्वी हिस्सों में भारी बरसात (Rain) होने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर में बरसात होने की संभावना है। इसके साथ ही बीकानेर संभाग में भी बरसात होने की संभावना है।

Weather Today: Aaj ka mausam Heavy Rain in Rajasthan, IMD release Weather Forecast alert

मौसम केंद्र जयपुर (Weather Department) के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। उड़ीसा व उतरी आंध्रप्रदेश की और आगे बढ़ेगा। जिसके चलते कई स्थानों पर बरसात होने की संभावना है। इससे पूर्वी क्षेत्र के साथ 16 व 17 नवंबर को पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के जिले भी प्रभावित होंगे।

Weather Tomorrow : इन जिलों में होगी बरसात 

उन्होने बताया कि कोटा, जयपुर व भरतपुर जिलों में रविवार को बरसात होने की संभावना है। इसके साथ बीकानेर संभाग में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ बरसात की संभावना है।

More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, national weather service, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam, weather forecast, कल का मौसम, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, Weather Update, Bikaner Weather, Jaipur Weather, Kota Weather,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version