रेलवे ने इन 5 ट्रेनों का वडोदरा स्टेशन पर संचालन समय में किया आंशिक परिवर्तन

Train operating timings changes of these 5 trains at Vadodara station

Indian Railway, Railway , Vadodara station,

Train operating timings changes of these 5 trains at Vadodara station

जयपुर। पश्चिम रेलवे द्वारा 05 रेलसेवाओं का वडोदरा स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे पर 05 रेलसेवाओं के वडोदरा स्टेशन पर निम्नानुसार आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:-

1. गाडी संख्या 19010, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.06.24 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह वडोदरा स्टेशन पर परिवर्तित समय 09.38 बजे आगमन व 09.43 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.06.24 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह वडोदरा स्टेशन पर परिवर्तित समय 06.40 बजे आगमन व 06.45 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.06.24 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह वडोदरा स्टेशन पर परिवर्तित समय 06.40 बजे आगमन व 06.45 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.06.24 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह वडोदरा स्टेशन पर परिवर्तित समय 16.26 बजे आगमन व 16.31 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 14806, बाडमेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.06.24 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह वडोदरा स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.48 बजे आगमन व 08.53 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version