अलवर में ट्रोला और बोलेरो की भिड़ंत में विधुत विभाग के एईएन सहित 4 जनों की मौत, 2 गंभीर घायल

Trailer overturned on Bolero Jeep and Bike in Alwar 4 died

alwar news, alwar road accident, bolero accident, rajasthan news, rajasthan road accident, Rajasthan Police, Jaipur Police, ALwar Electricity Board, Rajasthan Police, Jaipur Police, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar,

Trailer overturned on Bolero Jeep and Bike in Alwar 4 died

जयपुर। राजस्थान के अलवर -बहरोड़ राजमार्ग पर जिंदोली घाटी सुरंग के पास मंगलवार सुबह सीमेंट से भरे ट्रोले व बोलेरो जीप की आमाने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार भी इनकी चपेट में आ गया। जिससे तीनो वाहन नीचे गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में विधुत विभाग के 4 जनों की मौत हो गई। जबकि 2 जने गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों में विधुत प्रसारण निगम के एईएन, टेक्नीशियन, वाहन चालक सहित 4 जने शामिल है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

अलवर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिंदोली घाटी के मोड़ पर बोलेरो कार और सीमेंट से भरे ट्रोले में भिड़त हुई है,साथ ही मोटरसा​इकिल पर जा रहे सवार जेईएन राजेश गुर्जर भी इसके चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद ट्रोला पलट गया जिसके नीचे बोलेरो जीप व मोटरसाइकिल दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में ट्रोले के नीचे से इन सभी को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार जनों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें विधुत प्रसारण निगम के एईएन एसके अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर, वाहन चालक बाबूलाल आर रविंद्र शर्मा शामिल है।

मोटरसाइकिल सवार जेईएन राजेश शर्मा इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं रेडियो मैकेनिक मगन चंद मीना भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

हादसे की सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस घटना के बाद ट्रोले का चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags : Alwar, Accident, Rajasthan Police,

 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version