बाल श्रम मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी का सपना सभी के सहयोग से सम्भव-संगीता बेनीवाल

The dream of child labor free Rajasthan and tobacco free young generation is possible with everyone's cooperation - Sangeeta Beniwal

Child Labour, Sangeeta Beniwal, young generation, tobacco free, Breaking newsworld day against child labour,united nations,international labour organisation,child labour act,child labour, World Day Against Child Labour, Hotel Aangan, Hotel Aangan in Jaipur, Hotel Aangan Jaipur,

The dream of child labor free Rajasthan and tobacco free young generation is possible with everyone's cooperation - Sangeeta Beniwal

World Day Against Child Labour 2022 : जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि बाल श्रम मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने पर ही सफलता मिल सकती है। वर्तमान में (World Day Against Child Labour) बाल श्रम मानव समाज के लिए कलंक है इसे मिटाना हम सभी का दायित्व है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एसआरकेपीएस व बाल आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ”बाल श्रम एवं नशा उन्मूलन पर रविवार को (Hotel Aangan in Jaipur) होटल आंगन में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होने यह बात कही।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष (Sangeeta Beniwal) संगीता बेनीवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करना प्रारम्भ कर दे तो बाल श्रम व नशा उन्मूलन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए आयोग स्वैच्छिक संगठनों व अन्य हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक विद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने के साथ—साथ तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करने का कार्य भी किया जाऐगा।

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बेनीवाल ने सभी अपील की बाल श्रम मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए सभी लोग सामूहिक रूप से सहयोग व प्रयास करें।

इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के प्रतिनिधि धीरज वर्मा ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन करने के लिए सरकारी स्तर पर (Rajasthan Police) पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। वर्मा ने बाल श्रम के 18 केसों में सजा होने का उदाहरण देते हुए बताया कि बाल श्रम करवाने वाले नियोक्ताओं पर सरकार अपना शिकंजा कस रही है। आज इस तरह के मामलों में कुछ लोगों को सजा भी हो रही है। जोकि बाल श्रम को रोकने की दिशा में कारगर कदम है।

राजस्थान कैंसर फाउडेशन सोसायटी के डॉ.राकेश गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बाल श्रमिकों द्वारा बीड़ी बनाने का कार्य सहित अनेक उद्योगों में कार्य करवाया जाता है जो बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक है। डॉ.गुप्ता ने कहा तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी व बाल श्रम मुक्त राजस्थान के लिए सामूहिक कार्य करने की बात कही।

एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा बाल श्रम व नशा उन्मूलन हेतु बाल आयोग के साथ मिलकर चरणबद्ध कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य सचिव निर्मला मीणा, दीपक कुमार, पवन पूनियां, अदिति सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत में एसआरकेपीएस प्रतिनिधि सोनित मंडल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त बनाने पर होगा काम

Tags : Child Labour, Sangeeta Beniwal, young generation, tobacco free,

 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version