गोवर्धन परिक्रमा मेला एवं मथुरा में गुरू पुर्णिमा मेले पर ट्रेनों में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी

Temporary increase in coaches in trains on the occasion of Govardhan Parikrama fair and Guru Purnima fair in Mathura

Govardhan Parikrama, Guru Purnima fair, Guru Purnima fair in Mathura, Govardhan Parikrama, Guru Purnima, Indian Railway,

Temporary increase in coaches in trains on the occasion of Govardhan Parikrama fair and Guru Purnima fair in Mathura

जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मेला एवं मथुरा में गुरू पुर्णिमा मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 06 जोडी रेलसेवाओं में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

1. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

2. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से 07.07.25 व 10.07.25 को एवं दिल्ली से दिनांक 08.07.25 व 11.07.25 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

5. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में 07.07.25 से 14.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में 08.07.25 से 15.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Exit mobile version