Farmers : अब किसानों को फ्री रेंटल स्कीम पर मिलेंगे ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र

TAFE offers to farmers tractors under free rental scheme

Free Tractors, Farm Equipment, TAFE, tractors, free rental scheme, farmers in Tamil Nadu, agricultural land, COVID-19 relief , free rental scheme, TAFE offers, Frmers in Rajasthan, massey ferguson,

जयपुर। अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी (TAFE) टैफे (TAFE offers ) अब किसानों (Farmers) को फ्री रेंटल स्कीम (Free Rental Scheme) पर ट्रैक्टर (Tractors) एवं कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराएगी। इसकी जानकारी कृषि मंत्री ने दी है।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

ट्रैक्टर (Tractors) एवं कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम (Free Rental Scheme)

कृषि विभाग (Agriculture Department) की ओर से कोविड-19 महामारी (Covid-19) को दृष्टिगत रखते हुए छोटी जोत वाले जरूरतमंद किसानों (Farmers) को राहत देते हुए ट्रैक्टर (Tractors) एवं कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम (Free Rental Scheme) के तहत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

कृषि मंत्री (Agriculture Minister) लालचन्द कटारिया (Lalchand katria) ने बताया कि टैफे कम्पनी (Tafe Company) की फर्म जे फार्म सर्विसेस (JFarm Services) के माध्यम से आगामी 31 जुलाई तक 2.5 एकड़ से कम भूमि के स्वामित्व वाले किसानों को निःशुल्क किराए पर ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की सेवाएं मुहैया कराई जाएगी।

JFarm Services अपबमे एप पर रजिस्टर करें

उन्होंने बताया कि काश्तकार https://jfarmservices.com लिंक के माध्यम से खुद को JFarm Services अपबमे एप पर रजिस्टर कर ऑर्डर बुक कर सकते हैं। साथ ही मेसी फर्गुसन (Massey ferguson) और आयशर ट्रैक्टर मालिक (Eicher Tractor) भी इसी लिंक के माध्यम से अपने आप को जोड़कर ऑर्डर स्वीकार कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18004200100 पर फोन करके भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

एक किसान (Farmers) द्वारा केवल एक ही ऑर्डर मान्य

उन्होंने बताया कि ऑर्डर केवल खेती के यंत्रों जैसे हल, रोटावेटर, (Rotavator) प्लाउ, बिजाई मशीन इत्यादि के लिए ही मान्य होगा। एक किसान (Farmers) द्वारा केवल एक ही ऑर्डर मान्य होगा।

कृषि मंत्री ने योजना (Scheme) की सीमित अवधि तथा खरीफ बुवाई के समय को देखते हुए सभी खंडीय संयुक्त निदेशक, उप निदेशक एवं सहायक निदेशक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Farmers मोबाइल एप (Mobile app) अथवा टोल फ्री नम्बर (Toll Free Number) पर बुकिंग

उन्होंने कहा कि सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों (Farmers) को कम्पनी के मोबाइल एप (Mobile app) अथवा टोल फ्री नम्बर (Toll Free Number) पर बुकिंग करा कर लाभान्वित कराने में सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी कृषि विभाग (Agriculture Department)के प्रयासों से कोविड की विकट परिस्थितियों में करीब 27 हजार किसानों (Farmers) को एक लाख घण्टे से ज्यादा की निःशुल्क सेवा दी गई थी।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Farmers : राजस्थान के छोटे किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर किराये पर देगा टैफे

More News : Free Tractors, Farm Equipment, TAFE, tractors, free rental scheme, farmers in Tamil Nadu, agricultural land,  COVID-19 relief , free rental scheme, TAFE offers, Farmers in Rajasthan, massey ferguson,  Rajasthan Farmers, Eicher Tractor, JFarm Services,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version