सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली वेडिंग ट्रेंड्स बन रहे नई पीढ़ी की पसंद

Sustainable and eco friendly wedding trends are becoming the choice of the new generation

Sustainable and eco friendly wedding trends, eco friendly wedding trends, eco friendly wedding, आईडब्लूटीसी, IWTC, Tourism, Travel,

Sustainable and eco friendly wedding trends are becoming the choice of the new generation

जयपुर। राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल वेडिंग एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्लूटीसी) 2025 का आगाज हुआ। फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) द्वारा होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में भारत और विदेशों से 500 से अधिक वेडिंग प्लानर, इवेंट एक्सपर्ट और हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स शामिल हुए हैं।

कॉन्क्लेव का उद्घाटन होटल क्लार्क ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व कुमार, फोरम के प्रेसिडेंट मोहित माहेश्वरी, इवेंट गुरु अरशद हुसैन और जाने-माने इवेंट एक्सपर्ट ऋतुराज खन्ना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अरशद हुसैन ने कहा “राजस्थान की अर्थव्यवस्था में वेडिंग टूरिज्म की बड़ी भूमिका है। राजस्थान की जीडीपी में टूरिज्म, विशेषकर वेडिंग टूरिज्म, का लगभग 12% योगदान है। ऐसे में इस क्षेत्र को सस्टेनेबल और इनोवेटिव बनाना समय की माँग है। नई पीढ़ी अब पर्यावरण के अनुकूल शादियों को प्राथमिकता दे रही है और यही ट्रेंड आने वाले वर्षों में इंडस्ट्री की दिशा तय करेगा।”

इंटरनेशनल वेडिंग एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव

इस वर्ष आईडब्लूटीसी का मुख्य फोकस सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली इवेंट्स पर है। विशेषज्ञों ने बताया कि ग्रीन वेडिंग,प्लास्टिक-फ्री डेकोर, रीयूजेबल मटीरियल्स,स्थानीय कारीगरों का सहयोग और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे उपाय अब शादियों में आम होते जा रहे हैं। कॉन्क्लेव ने यह भी दिखाया कि कैसे पर्यावरण के अनुकूल सोच न केवल ज़रूरी है, बल्कि इससे वेडिंग इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान मिल सकती है।

कॉन्क्लेव में “छोटे शहरों और दूर-दराज़ स्थलों में शादियाँ” पर एक विशष चर्चा करते हुए प्रेजिडेंट, तेलंगाना चैम्बर ऑफ़ इवेंट इंडस्टी, बलराम, प्रेसिडेंट फोरम, मोहित माहेश्वरी, प्रेजिडेंट वेस्टर्न महाराष्ट्र इवेंट फेडरेशन श्यामा बसरानी, प्रेजिडेंट सेंट्रल इंडिया इवेंट मैनेजर्स अस्सोसिएटिओ निमेष पीटालिया, इवेंट मैनेजर्स असोसिएशन ऑफ अजमेर के प्रेजिडेंट अनिल भाटी ने कहा कि हाल के वर्षों में कपल्स अब महानगरों से हटकर शांत, सांस्कृतिक और किफायती स्थानों को चुन रहे हैं जहाँ उन्हें एक निजी, सजीव और पारंपरिक अनुभव मिलता है।

सोशल मीडिया और डेस्टिनेशन वेडिंग की बढ़ती लोकप्रियता ने इस ट्रेंड को और भी मजबूत किया है। छोटे शहरों में होने वाली शादियां अब सादगी और सांस्कृतिक सुंदरता की मिसाल बन रही हैं। आईडब्लूटीसी 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान न केवल एक ऐतिहासिक और भव्य डेस्टिनेशन है, बल्कि सस्टेनेबल, स्मार्ट और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वेडिंग्स का भविष्य भी यही है।

कॉन्क्लेव का विशेष आकर्षण रहा मिस राजस्थान की 40 मॉडल्स द्वारा फैशन शो जिसमें ब्राइडल, कॉकटेल और हल्दी-मेहंदी थीम्स पर आधारित राउंडस में मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। इस शो को योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा द्वारा डायरेक्ट किया गया था और ये शो पारंपरिक राजस्थानी वैभव से लेकर आधुनिक ब्राइडल ट्रेंड्स तक का खूबसूरत संगम था। शो में पहला राउंड ब्राइडल में डिजाइनर माधुरी चेतावनी की ब्राइडल कलेक्शन प्रस्तुत की गई। इस राउंड की थीम “रॉयल राजवाड़ा” थी, जिसमें दुल्हन की भव्यता, पारंपरिकता और रीगल अंदाज़ को दर्शाया गया। मॉडल्स ने हैवी लहंगे, ट्रेडिशनल ज्वेलरी और आकर्षक स्टाइल के साथ रैंप पर शाही उपस्थिति दर्ज की।

इस दौरान विशेष रूप से कोरियोग्राफर की गयी ब्राइड की एंट्री के के साथ डांस परफॉर्मेंस भी प्रदर्शित की गयी। कॉकटेल राउंड में मॉडल्स ने मॉडर्न गाउन पहने और रैम्प पर संगीत की धुनों के साथ चलते हुए ग्लैमर का नया स्तर बनाया। गाउन की डिज़ाइन में नेट और शिमर के फैब्रिक का खूबसूरत संयोजन था, जिस पर अरितारी वर्क किया गया। हल्दी-मेहंदी राउंड, जिसमें दुल्हन को हल्दी और मेहंदी के पारंपरिक रंगों में एक नए अंदाज़ में पेश किया गया।

इस राउंड के डिज़ाइनर माधुरी चेतवानी थी, जिनकी कलेक्शन ने ट्रेडिशनल फील के साथ-साथ मॉडर्न एलिमेंट्स का भी समावेश था। इस राउंड में प्रयुक्त मेकअप और लुक को खासतौर पर “सिज़्ज़्लिंग शेल्ली मेकओवर” की मेकअप आर्टिस्ट सुनीता द्वारा किया गया था। तीनों राउंड्स में परिधानों की डिटेलिंग, फैब्रिक का चयन, और कलर पैलेट इस बात का उदाहरण थे कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और समकालीन फैशन का कितना सुंदर मेल प्रस्तुत किया जा सकता है। फैशन शो ने दर्शकों को न केवल दृश्य आनंद दिया, बल्कि आने वाले वेडिंग सीज़न के लिए नए ट्रेंड्स की झलक भी प्रदान की।

Exit mobile version