दिल्ली में तेरापंथी सभा के सुखराज सेठिया अध्यक्ष निर्वाचित

Sukhraj Sethia elected president of Terapanthi Sabha in Delhi

Sukhraj Sethia, president, Terapanthi Sabha , Delhi, Momasar, Momasar News, Jain Samaj,

Sukhraj Sethia elected president of Terapanthi Sabha in Delhi

नई दिल्ली। राजस्थान के चुरु जिले के निवासी तथा दिल्ली प्रवासी युवक रत्न सुखराज सेठिया तेरापंथी सभा,दिल्ली के सत्र 2022-2024 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सहज,सरल,सौम्य व शालीन श्री सेठिया का व्यक्तित्व बहु आयामी है।

इनके पास अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद,जैन विश्व भारती,तेरापंथी महासभा,जय तुलसी फांउडेशन,अमृत वाणी सहित अनेकों राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में कार्य करने का अनुभव कौशल अद्वितीय है।

इनके द्वारा अभातेयुप के अध्यक्षीय कार्यकाल में भी बेहतर कार्य किए गए है। जिन्हे आज भी याद किया जाता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली विभाग में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए वर्तमान में समर्थ शिक्षा समिति,दिल्ली के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी आप पर है।

इस समिति के अंतर्गत दिल्ली में लगभग पैंतीस विधालयों का संचालन किया जा रहा है। जीतो तथा जैन महासभा के माध्यम से जैन एकता तथा समन्वय की भावना को प्रशस्त करने में आपकी विशेष भूमिका रही है।

इनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर देश विदेश से शुभकामना संदेश भी मिल रहे हैं।

अब बॉर्डर टूरिज्म से लोंगेवाला सीमा चौकी का लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक

Tags : Sukhraj Sethia,  president,  Terapanthi Sabha , Delhi,

Exit mobile version