जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि ज्योतिषीय परामर्श हितैषी केंद्र के उद्वघाटन की पहल का उद्देश्य सिर्फ भविष्यवाणी करना नहीं, बल्कि लोगों को मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक समस्याओं से उबरने में मदद करना है।
तेजी से बदलते समय में जहाँ जीवनशैली, रिश्ते और मानसिक तनाव नई चुनौतियाँ लेकर आते हैं, वहीं अब जयपुरवासियों को ऐसे मार्गदर्शन की सुविधा मिलेगी जो न केवल ज्योतिषीय हो, बल्कि व्यवहारिक और संवेदनशील भी हो। हितैषी नाम से पहले से ही मालवीय नगर में कार्यरत केंद्र अब एक नई केंद्र प्रताप नगर में भी शुरू कर रहा है।
केंद्र से जुड़े विशेषज्ञों संदीप धमीजा और मणि धमीजा ने बताया कि यदि ज्योतिष को सही ढंग से समझा जाए, यह एक परामर्श सेवा बन सकती है जो व्यक्ति को आत्ममंथन, निर्णय क्षमता और संतुलन की ओर ले जाती है।
केंद्र में आमजन को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें छात्रों की पढ़ाई और करियर से जुड़ी उलझनों में मार्गदर्शन,विवाहित और अविवाहितों को संबंधों और विवाह निर्णय में सहयोग, महिलाओं की विशेष समस्याओं के लिए अलग से गोपनीय परामर्श,विदेश जाने की योजना में आ रही रुकावटों पर चर्चा,मानसिक तनाव, आत्म-संदेह और जीवन में उद्देश्य को लेकर संवाद, ग्रह दोषों की वैज्ञानिक व्याख्या और आसान उपाय, आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहे लोगों को यथार्थवादी सलाह शामिल है।
केंद्र परामर्श के माध्यम से समाज के उन वर्गों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहा है जो इस प्रकार की सेवाओं को महंगा या कठिन मानते हैं। गौरतलब है कि केंद्र को कई सम्मानों से नवाज़ा गया है, जिनमें से एक राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिया कुमारी द्वारा भी प्रदान किया है।
विशेषज्ञ यह मानते हैं कि समस्या केवल ‘ग्रहों’ की नहीं, बल्कि हमारे निर्णय, सोच और परिस्थितियों का भी परिणाम होती है। जयपुर में इस दृष्टिकोण के साथ कार्य करने वाला यह केंद्र उन लोगों के लिए एक उम्मीद बन सकता है जो समाधान के साथ संवेदना की तलाश में हैं -एक ऐसा स्थान जहाँ बातें सुनी भी जाती हैं, और समझी भी जाती हैं।