भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा श्रेयांश बैद हुए सम्मानित

Shreyansh Baid honored by Bureau of Indian Standards in Jaipur

Shreyansh Baid, Bureau of Indian Standards, Jaipur 

Shreyansh Baid honored by Bureau of Indian Standards in Jaipur

जयपुर। विश्व उपभोक्ता दिवस पर जयपुर में भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामलात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित “मानक मंथन” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उन्हे यह सम्मान ग्राम स्तर पर उपभोक्ता जागृति के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया है।

भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामलात मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित “मानक मंथन” कार्यक्रम में उपभोक्ता जाग्रति हेतु पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों,सरपंचों के संवेदीकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीसीआई के जिलाध्यक्ष व कंज्यूमर वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष श्रेयांस बैद को भारतीय मानक ब्यूरो की डायरेक्टर एंड हैड कनिका कालिया, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के चीफ इंजीनियर मनोज गुप्ता राजस्थान सरकार, जिला उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष देवेंद्र मोहन माथुर द्वारा बैद को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि बैद को पूर्व में जिला प्रशासन, भारत सरकार, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया द्वारा व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। राज्य में क्वालिटी प्लाईवुड पर आई एस आई मार्को को लेकर मंथन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में बीआइएस के साइंटफिक ऑफिसर दीपक श्रीवास्तव,डिप्टी डायरेक्टर मोहित मीणा,आशुतोष उदावत,बरखा पारीक सहित प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ललित गोयल,उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े पदाधिकारी व सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव मौजूद रहे ।

इस कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

Tags : Shreyansh Baid, Bureau of Indian Standards, Jaipur

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version