जयपुर में भ्रष्टाचार के विरुद्व सचिन पायलट का अनशन, अब मांगों पर होगी कार्रवाई

Sachin Pilot Hunger Strike Against Corruption in Vasundhara Raje Governemnt in Rajasthan

Sachin Pilot Strike, Sachin Pilot Anshan, Sachin Pilot Jaipur Ansha, Sachin Pilot Congress, Sachin Pilot Rajasthan, Sachin Pilot Biography, Sachin Pilot Today News, Sachin Pilot Press Conference, Sachin Pilot Hunger Strike, Sachin Pilot Saheed Samarak, Sachin Pilot Strike Video, Ashok Gehlot, Saheed Samarak Jaipur, सचिन पायलट, Congress, Rajasthan Congress, Sachin Pilot Hunger Strike,

Sachin Pilot Hunger Strike Against Corruption in Vasundhara Raje Governemnt in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग पर कार्रवाई ना होने से आहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री (Sachin Pilot) सचिन पायलट ने मंगलवार को शहीद स्मारक (Saheed Samarak ) पर एक दिन का (Hunger Strike) अनशन शुरु कर दिया। इस दौरान प्रदेशभर से सचिन पायलट के समर्थक इस अनशन में पहुंचे। दोपहर बाद सचिन पायलट ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।

इससे पहले सचिन पायलट ने आवास से रवाना होकर महात्मा ज्योतिभा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे शहीद स्मारक पहुंचे । इस दौरान उन्होने कहा कि अब मैं उम्मदी करता हूं कि मामले में जल्द कार्रवाई होगी।

Sachin Pilot Hunger Strike Against Corruption in Vasundhara Raje Governemnt in Rajasthan

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच के मुद्दे को उठाते हुए अनशन किया है। दो दिन पहले ही उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वीडियो चलकार पूछा है कि इन मामलों की जांच क्यों नही की गई। जबकि सरकार के पास पर्याप्त सबूत थे।

Sachin Pilot Hunger Strike Against Corruption in Vasundhara Raje Governemnt in Rajasthan

मुख्यमंत्री पर साध रहे निशाना

राजनीति के जानकारों का मानना है कि सचिन पायलट भले ही घोटालों की जांच की मांग कर रहें है लेकिन इसके बहाने वे सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे है।

कांग्रेस पार्टी ने अनशन से किया मना

सचिन पायलट की और से शहीद स्मारक पर किए जा रहे अनशन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मना कर दिया था। पार्टी की और से कहा गया था कि इस तरह की कोई भी गतिविधि पार्टी विरोधी मानी जाएगी। लेकिन पायलट पार्टी की और से इस तरह की चेतानी के बाद भी अनशन पर बैठ गए।

Sachin Pilot Hunger Strike Against Corruption in Vasundhara Raje Governemnt in Rajasthan

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही: रंधावा

कांग्रसे पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि ‘‘ कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है ’’। पायलट को हमसे बात करनी चाहिए थी, इस पर मैं सीएम अशोक गहलोत से बात करता और उसके बाद भी एक्शन नही लिया जाता तो उनको अनशन करने का हक था। पायलट ने पार्टी में मुद्दे को रखने की बजाय सीधे अनशन का रास्ता चुना, जोकि सही नही है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Sachin Pilot , Sachin Pilot Strike, Sachin Pilot Anshan,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version