रोहतक-हांसी-रोहतक ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, कई ट्रेनों के मार्ग में आंशिक परिवर्तन

Rohtak –Hisar –Rohtak Indian Railway Train will stop these Stations

Rohtak –Hisar –Rohtak Indian Railway Train, Indian Railway, Bhartiya Rail, IRCTC,

Rohtak –Hisar –Rohtak Indian Railway Train will stop these Stations

जयपुर। इडियन रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रोहतक-हांसी-रोहतक रेलसेवा का का प्रयोगिक तौर पर शहीद रामफल बल्हारा हॉल्ट, खरखरा हॉल्ट एवं भहालवा हॉल्ट स्टेशनों पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04489, रोहतक-हांसी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.02.24 से रोहतक से प्रस्थान करेगी वह शहीद रामफल बल्हारा हॉल्ट स्टेशन पर 10.29 बजे आगमन एवं 10.30 बजे प्रस्थान कर, खरखरा हॉल्ट स्टेशन पर 11.07 बजे आगमन व 11.08 बजे प्रस्थान कर, भहालवा हॉल्ट स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04490, हांसी-रोहतक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा जो 27.02.24 से हांसी से प्रस्थान करेगी वह भहालवा हॉल्ट स्टेशन पर 13.23 बजे आगमन व 13.24 बजे प्रस्थान कर, खरखरा हॉल्ट स्टेशन पर 13.40 बजे आगमन व 13.41 बजे प्रस्थान कर, शहीद रामफल बल्हारा हॉल्ट स्टेशन पर 14.18 बजे आगमन व 14.19 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 04975/04974, रोहतक-भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.02.24 से रोहतक से 15.55 बजे रवाना होकर 17.15 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.02.24 से भिवानी से 18.30 बजे रवाना होकर 20.00 बजे रोहतक पहुॅचेगी।

उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 04980, रोहतक-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

गाडी संख्या 04980, रोहतक-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 27.02.24 से रोहतक से 20.15 बजे रवाना होकर 21.50 बजे रवोडी पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Rohtak –Hisar –Rohtak Indian Railway Train, Indian Railway, Bhartiya Rail, IRCTC,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version