राजस्थान में आरकेसीएल शुरु करेगा नए जॉब ओरिएंटेड पाठ्यक्रम -शासन सचिव

RKCL will start new job oriented courses in Rajasthan

RKCL, Job, Rajasthan, job oriented courses, Job Courses, 

RKCL will start new job oriented courses in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) अब जॉब ओरिएंटेड पाठयक्रम शुरु करेगा। जिससे युवा वर्ग के लिए रोगजगार के नए अवसर सृजन हो सकेंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव आरती डोगरा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए वर्तमान समय के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी आधारित नवीन जॉब ओरिएंटेड पाठ्यक्रम शुरू किए जाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) की ओर से नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।

आरती डोगरा सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) की 67वीं बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता कर रही थीं।

आरकेसीएल के प्रबंध निदेशक रवीन्द्र शुक्ला ने बताया कि आरकेसीएल वर्तमान में एडवांस्ड एक्सेल, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, वेब डवलपमेंट और प्रोग्रामिंग जैसे पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है और इनमे विस्तार करते हुए ऑफिस, यूआई/यूएक्स डिजाइन, फ्रीलांसिंग, सोशल मीडिया डिजाइन, डिजिटल एवं प्रिंट डिजाइन, कैनवा, 3डी डिजाइन जैसे पाठ्यक्रम की शुरुआत कर प्रदेश के युवाओं के कौशल का विकास किया जाएगा। बैठक में आरकेसीएल के वार्षिक वित्तीय विवरणों का अनुमोदन किया गया और आरकेसीएल के हितधारकों को 35 प्रतिशत लाभांश दिए जाने की अनुशंषा की गई।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) की ओर से आईटी साक्षरता कार्यक्रम के तहत आरएस-सीआईटी (सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र), वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आरएस-सीएफए (वित्तीय लेखांकन में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र) और बोलचाल की अंग्रेजी और व्यक्तित्व विकास के लिए आरएस-सीएसइपी (रोजगार संवर्धन में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र) संचालित किए जा रहे हैं।

बैठक में वित्त विभाग के सचिव नरेश कुमार ठकराल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कैलाश सोढ़ानी, महाराणा प्रताप कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक, राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिक्किम के निदेशक प्रोफेसर एम.सी.गोविल, एलएनएम इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफसर राहुल बनर्जी, आरकेसीएल के प्रबंध निदेशक रवीन्द्र शुक्ला, मुख्य वित्तीय अधिकारी दिनेश खण्डेलवाल और कंपनी सेक्रेट्री मधु राठी उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version