जयपुर। पश्चिम रेलवे द्वारा समयपालनता मे सुधार के लिए बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय सुपरफास्ट ट्रेन के अजमेर स्टेशन पर संचालन समय में संशोधन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस से संचालित होने वाली गाडी संख्या 22949,बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय सुपरफास्ट,अजमेर स्टेशन पर परिवर्तित समय 05.25 बजे आगमन व 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन अजमेर स्टेशन पर 05.30 बजे आगमन व 05.40 बजे प्रस्थान करनी थी, परन्तु अब यह ट्रेन अजमेर स्टेशन पर उपरोक्तानुसार आगमन/प्रस्थान करेगी।