-सुरेश कुमावत
जयपुर। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान ही नही देते बल्कि अपने ज्ञान, अनुभव और समपर्ण से आमजन को भी प्रेरित करते हैं।
अखिल भारतीय सेवा राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन, जयपुर द्वारा रविवार को राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही संपर्क- 2025 पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपलब्धियां और अनुभवों को साझा किया। मनोरंजन के लिए हाऊजी का खेल भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के इस वर्ष 80 और 90 वर्ष की गौरवशाली आयु पूरी कर चुके सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें से 90 वर्ष पूर्ण कर चुके आर जे मजीठिया,गणपत राम यादव और प्रागेश्वर तिवारी सहित कुल 14 अधिकारियों और 80 वर्ष पूर्ण कर चुके टी आर वर्मा, बी एस मिनहास, प्रभात दयाल, ए आर खान, कुंदन लाल शर्मा औऱ एफ सी सोनी सहित कुल 17 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही संपर्क- 2025 पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी,आरएफडब्ल्यूटीआई निदेशक शैलजा देवल, एसोसिएशन अध्यक्ष यू.एम.सहाई, एसोसिएशन उपाध्यक्ष ओमेंद्र भारद्वाज, डी सी सामंत, राहुल कुमार और एसोसिएशन सचिव राजन माथुर सहित अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
